- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पिस्टल की नोंक पर लूटा रुपयों से...
पिस्टल की नोंक पर लूटा रुपयों से भरा बैग, चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम भुताई के समीप शुक्रवार शाम फिल्मी अंदाज में कार सवार चार बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर प्राइम वन कंपनी के बाइक सवार हेल्पर को रोका और आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग खड़े हुए। लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पौनार निवासी प्रकाश पिता जेठू चौरे प्राइम वन कंपनी में हेल्पर का काम करता है। टीसी कनेक्शन और बिजली बिल भुगतान की राशि वसूल कर प्रकाश बाइक से सांवरी लौट रहा था। कार सवार युवकों ने ग्राम भुताई वाड़ीवाड़ा रोड पर उसे पिस्टल की नोंक पर रोका और आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में वसूली के 31 हजार 800 रुपए थे। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एएसपी संजीव उईके व पांढुर्ना एसडीओपी अजीत पटेल के निर्देशन में टीम गठित की। टीम ने मुखबिर और साइबर की मदद से बदनूर से आरोपी बड़वन निवासी रवि राव उर्फ अन्ना, सरघट मोहल्ला गांगीवाड़ा निवासी अरूण अहाके, मंजिया अमरवाड़ा निवासी विनोद वंशकार और हरनाखेड़ी निवासी गजानंद पंवार को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
आरोपियों की निशानदेही पर मिला बैग-
पुलिस टीम ने कुछ घंटों में ही आरोपियों की धरपकड़ कर ली। आरोपियों से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, लूट के 30 हजार 700 रुपए और वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाई गई कार जब्त की है। रवि अन्ना, गजानंद और विनोद के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है।
Created On :   5 Dec 2020 11:36 PM IST