तेज रफ्तार भागती बोलेरों ने युवक को मारी टक्कर, मौत

Bailors speeding, hit the young man, killed
तेज रफ्तार भागती बोलेरों ने युवक को मारी टक्कर, मौत
तेज रफ्तार भागती बोलेरों ने युवक को मारी टक्कर, मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई के वार्ड नम्बर 11 के एक युवक को सोमवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने सिवनी रोड स्थित उत्सव रिसोर्ट के सामने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात बोलेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि चौरई निवासी 23 वर्षीय आकाश पिता गनपत यादव सोमवार को अपने दोस्त के साथ किसी काम से छिंदवाड़ा आया था। यहां से आकाश अकेला चौरई लौट रहा था। उत्सव रिसोर्ट के सामने वह वाहन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान किसी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में आकाश के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   11 Feb 2020 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story