- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेकरी सील की , ग्राहक बनकर पहुंचे...
बेकरी सील की , ग्राहक बनकर पहुंचे एसडीएम ने खरीदी साबुन -औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । किराना दुकानों की वितरण व्यवस्थाओं को देखने के लिए सोमवार को राजस्व अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बिना अनुमति के सामान विक्रय करने पर खजरी रोड स्थित राय बेकरी को सील करते हुए धारा 188 के तहत प्रकरण कायम किया है। इसके अलावा नोटिस जारी करते हुए राय बेकरी के संचालक से जवाब मांगा गया है। सबसे पहले गांधी गंज स्थित किराना दुकान संचालक के पास पहुंचे छिंदवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह ने ग्राहक बनकर किराना दुकान सचंालक से साबुन खरीदी। निर्धारित मूल्य से ज्यादा में साबुन बेचने पर किराना दुकान संचालक को फटकार लगाते हुए सील करने के आदेश भी दिए। लेकिन बाद में अधिकारियों के पास ये बात आई कि संचालिका महिला है और किराना दुकान के भरोसे ही महिला की रोजी-रोटी चलती है जिसके बाद किराना दुकान संचालक को दोबारा ऐसा कार्य नहीं करने की हिदायत देते हुए एसडीएम ने शहर की अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया, लेकिन वहां ऐसी कोई शिकायतें सामने नहीं आई। इसके बाद खजरी रोड में अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया। लॉक डाउन के दौरान फुटकर सामानों की बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगाया है सिर्फ होम डिलेवरी के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन राय बेकरी के संचालक द्वारा खुलेआम बिक्री की जा रही है। जिस पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जांच से मचा हड़कंप
राजस्व अधिकारियों द्वारा अचानक की गई छापामार कार्रवाई से गांधी गंज दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। जो दुकानदार फुटकर सामान बेच रहे थे, उन्होंने भी आनन-फानन में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। शहर में ही कई दुकानें लॉक डाउन के नियमों को ताक में रखकर फुटकर व्यापार कर रहे हैं। सोशल मीडिया में अधिकारियों के निरीक्षण की खबर आने के बाद तुरंत ही इन दुकानों का संचालन बंद किया गया।
Created On :   21 April 2020 4:46 PM IST