Bandipora Police arrested a terrorist in Hajin, Arms and Ammunition recovered
हाईलाइट
  • विशेष इनपुट पर जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया था

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक एक्टिव आतंकवादी को बांदीपोरा जिले से गिरफ्तार किया है। आतंकी के कब्जे से हथियार बरामद किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि हाजिन शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष इनपुट पर, गुंडजहांगीर इलाके में पुलिस एवं सेना के 13 आरआर और सीआरपीएफ के 45 बीएन द्वारा एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया था। नाका जांच के दौरान, एक व्यक्ति को बहुत ही संदिग्ध तरीके से व्यवहार करते हुए पाया गया और संयुक्त नाका पार्टी ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान चंदरगीर हाजिन निवासी मुजम्मिल शेख उर्फ अबू माविया के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से एक चीनी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद, जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा, आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में हाल ही में शामिल हुआ था। उसे हाजिन शहर और उसके आसपास गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

Created On :   9 July 2021 6:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story