- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीज होंगे आईपीएल सटोरियों के बैंक...
सीज होंगे आईपीएल सटोरियों के बैंक खाते - आईपीएल फाइनल में लगे थे लाखों के दांव, पकड़ाए आरोपी
डिजिटल डेस्क शहडोल । पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी क्रिकेट में सट्टा खिलाने का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों कार्रवाई के बाद भी आईपीएल के फाइनल में लाखों के दांव लगे थे। पुलिस ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश देकर दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद राशि जब्त की है। सटोरियों नगद की जगह ऑन लाइन लेन देन किया जा रहा था। पुलिस उनके बैंक खातों को सीज कराने की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम द्वारा श्रीकांत पटेल उर्फ चुन्नी पटेल निवासी वार्ड नंबर 8 इतवारी मोहल्ला के घर पर दबिश देकर 2 एंड्राइड फोन एवं नगदी 8 हजार रूपये जप्त किया गया। वहीं राजू यादव निवासी वार्ड नंबर 16 पुलिस लाईन के घर से 1 एलईडी टीव्ही, 4 मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी द्वारा सट्टा के लेन-देन हेतु अपने संयुक्त खाते के साथ-साथ पत्नी के बैंक खाते का उपयोग भी किया गया है। खाते में वर्तमान में 16500 रूपये हैं और पत्नी के खाते में 3000 रूपये की राशि शेष है। जबकि इसके द्वारा लाखों रूपयों लेन देन सट्टा खेलने के दौरान उक्त दोनों बैंक खातों के माध्यम से किया गया है जिसे पुलिस द्वारा सीज कराया जा रहा है।
जिले के अलग-अलग थानों में दबिश दी गई। थाना धनपुरी अंतर्गत वार्ड नंबर 19 नरगड़ा मोहल्ला में आफताब खान उर्फ गोलू के घर में क्रिकेट सट्टा संचालित होने की सूचना पर शहडोल एवं धनपुरी पुलिस स्टाफ द्वारा दबिश दी गई। कमरे के अंदर आफताब खान, रंजू पाण्डेय निवासी शनीचरी बाजार अमलाई, हुसैन अब्बास रिजवी अमलाई पाए गए। इनके कब्जे से मोबाईल, एलसीडी टीव्ही, सट्टे के अंक लिखा रजिस्टर एवं नगदी 19010 रूपये जप्त किया गया।
मुख्य आरोपी आफताब खान सट्टे के कारोबार में नगद लेन-देन की बजाय अपने बैंक खाते का उपयोग किया जाता था। एक्सिस बैंक अकाउंट में 21 हजार रूपये
उपलब्ध हैं। पुलिस द्वारा उसके अकाउंट को सीज कराया जा रहा है। थाना बुढ़ार ने माधव गुप्ता निवासी बनियान टोला के घर में दबिश दी। जहां रिंकू उर्फ शिवम गुप्ता व
अभिषेक गुप्ता सट्टा पर्ची लिखते हुए एवं मोबाईल में व्हाट्सएप पर चैट करते पाये गए। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल तथा नगदी 5100 रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर कब्जे में लिया गया है।
Created On :   12 Nov 2020 7:25 PM IST