17 हजार स्टूडेंट के नहीं खुले खाते, बैंक कर रही टालमटोल

bank are not opening accounts of 17 thousand students
17 हजार स्टूडेंट के नहीं खुले खाते, बैंक कर रही टालमटोल
17 हजार स्टूडेंट के नहीं खुले खाते, बैंक कर रही टालमटोल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं चल रहीं हैं लेकिन उपराजधानी के 17 हजार स्टूडेंट के खाते ही बैंकों से लिंक नहीं हो पाए हैं।   बैंकों के टालमटोल की वजह से यह स्थिति निर्माण होने की जानकारी सामने आई है। दरअसल  शालेय गणवेश अनुदान विद्यार्थियों के खाते में जमा कराने के लिए जीरो बैलेंस खाते खुलवाने जिलाधिकारी ने बैंकों को आदेश दिए थे। इन आदेशों को दरकिनार कर बैंकों का सहयोग नहीं मिलने से जिले में 17 हजार विद्यार्थियाें के खाते नहीं खुल पाए हैं। इससे विद्यार्थियों को गणवेश अनुदान नहीं दिए जाने की जानकारी सभापति उकेश चव्हाण ने शिक्षा समिति की बैठक में दी।
शिक्षा विभाग के प्रयास विफल: व्यक्तिगत लाभ योजना का अनुदान लाभार्थियों को वस्तु के रूप में नहीं देते हुए, चालू वित्तीय वर्ष में डीबीटी (सीधे लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से देने के सरकार ने फरमान जारी किया। सरकारी फरमान के अनुसार विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गणवेश और साइकिल के लिए बैंक खाते खुलवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एड़ी-चोटी का जोर लगाया गया। एक विद्यार्थी को 2 गणवेश खरीदी के लिए 400 रुपए और साइकिल के लिए 4100 रुपए अनुदान निश्चित किया गया। गणवेश अनुदान की रकम के मुकाबले खाते खुलवाने के लिए अधिक डिपॉजिट जमा करने से लाभार्थियों का योजना को प्रतिसाद नहीं मिला। इस समस्या का हल निकालने के लिए विद्यार्थियों के जीरो बैलेंस खाते खुलवाने की मांग की गई।

कलेक्टर के आदेश की अनदेखी
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को इस आशय के आदेश भी जारी किए, परंतु जिलाधिकारी के आदेश को अधिकांश बैंकों ने नजरअंदाज किया। जिला परिषद के 1562 स्कूलों में 73 हजार विद्यार्थी गणवेश के लिए पात्र हैं। इनमें से 56 हजार विद्यार्थियों के खाते खुल पाए। 17 हजार विद्यार्थियों के खाते अभी तक नहीं खुलसे उन्हें गणवेश अनुदान नहीं मिल पाया। डीबीटी के चलते साइकिल खरीदी के लिए भी लाभार्थियों में उत्साह नहीं रहने की जानकारी सदस्यों ने सभा में दी। बैठक में समिति सदस्य पुष्पा देशभ्रतार, शांता कुमरे, उपासराव भुते, गोपाल खंडाते, सुधाकर ढोणे उपस्थित थे। 

वॉलीबॉल और शतरंज शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में शामिल
जिला परिषद स्कूलों के िवद्यार्थियों की क्रीड़ा स्पर्धा में इस वर्ष पहली बार वॉलीबॉल और शतरंज स्पर्धा को शामिल िकया गया है। जनवरी में जिला स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन करने के लिए सभा में िनर्णय लिया गया। बीट स्तर के विजेता टीमों को जिला स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। काटोल रोड स्थित कन्या िवद्यालय में स्पर्धा का आयोजन िकया जाएगा। िवद्यार्थियों को स्कूल से लाने-ले जाने, उनके रहने तथा खानपान की व्यवस्था जिला परिषद की ओर से की जाएगी।

Created On :   1 Dec 2017 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story