- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सब्सिडी दिलाने मांगे 20 हजार, बैंक...
सब्सिडी दिलाने मांगे 20 हजार, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीसापुर कलां में बैंक मैनेजर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सब्सिडी दिलाने के ऐवज में बैंक मैनेजर द्वारा प्रार्थी से 20 हजार की डिमांड की गई थी। सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए बैंक मैनेजर को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को बीसापुर कलां के ही जयसिंह ने शिकायत की थी कि आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के तहत सबसिडी दिलाने के लिए सेंट्रल मप्र. ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रफुल्ल परांजपे द्वारा 30 हजार की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने बैंक के आसपास फील्डिंग जमाई और प्रार्थी जयसिंह को बैंक मैनेजर के पास 20 हजार रिश्वत की रकम लेकर पहुंचाया गया। जैसे ही बैंक मैनेजर ने राशि ली, पुलिस ने छापा मारते हुए बैंक मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से लोकायुक्त पुलिस के निशान लगाए नोट बरामद किए गए।
मामला दर्ज, गिरफ्तारी के बाद किया रिहा
रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर प्रफुल्ल परांजपे पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13(1),13(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मुचलके पर रिहा भी कर दिया।
3 महीने से भटक रहा था किसान
बैंक में केसीसी करवाने के लिए किसान तीन महीने से ग्रामीण बैंक के चक्कर काट रहा था लेकिन हर बार नया बहाना बताकर बैंक कर्मचारियों और मैनेजर द्वारा टाल दिया जाता था। बाद में किसान से रिश्वत की मांग की गई थी। तंग आकर किसान ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।
ये थे टीम में
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में डीएसपी एचपी चौधरी, निरीक्षक कमल उईके, ऑस्कर किंडो, एडीआईओ सुभाष जोशी, आरक्षक सागर सोनकर, दिनेश दुबे एवं राकेश विश्वकर्मा शामिल थे।किसान से रिश्वत की मांग की गई थी।
Created On :   27 Feb 2018 1:39 PM IST