बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ये 51 शाखाएं हुई बंद, ग्राहकों के लिए खास बातें

Bank of Maharashtra closed 51 branches, reason is that
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ये 51 शाखाएं हुई बंद, ग्राहकों के लिए खास बातें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ये 51 शाखाएं हुई बंद, ग्राहकों के लिए खास बातें

डिजिटल डेस्क, पुणे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) अर्थात महाबैंक ने एक साल पहले 51 शाखाओं का विलिनीकरण तथा कुछ शाखाएं बंद करने का निर्णय लिया था। अब 31 दिसंबर 2018 से उक्त सभी शाखाओं के आईएफएससी तथा एमआईसीआर कोड बंद किए जाएंगे। ऐसा बैंक प्रशासन द्वारा घोषित किया गया है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में स्थित 51 शाखाआें से मुनाफा न होने के कारण एक साल पहले बैंक ने 51 शाखाओं का दूसरी शाखाओं में विलिनीकरण किया था। ग्राहकों के बचत, चालू तथा अन्य प्रकार के खाते दूसरी शाखाअों में स्थानांतरित किए गए हैं। बंद शाखाओं के आईएफएससी तथा एमआईसीआर कोड 31 दिसंबर से बंद होंगे। इसलिए ग्राहकों को 30 नवंबर से पहले चेकबुक जमा करने के संदर्भ में बैंक प्रशासन द्वारा सूचना दी गई थी। उक्त 51 शाखाओं की सूची बैंक की वेबसाइट पर जारी की गई है।  

बंद होने वाली शाखाओं के नाम

मुंबई, कॉटन 
सोलापुर, सोलापुर शिवशाही
मुंबई, सीनियर सिटीझन
कोल्हापुर, कोल्हापुर खासबाग
राजपेठ अमरावती
मुंबई, बांद्रा पश्चिम
ठाणे, अलयाली इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स
पुणे पूर्व, नरहे 
पुणे पूर्व, विनजार
मुंबई, डॉ. अॅ नी बेझंट रोड ब्रांच 
जलगांव , गणपतीनगर
लातूर, पीपल कॉलेज कॅम्पस बीआर. नांदेड
ठाणे, एपीएमसी वाशी
नागपुर ,नागपुर यशवंत
लातूर, योगेश्वरी ब्रांच 
नाशिक, हल टाऊनशिप, ओझर
पुणे सिटी, पेन्शन पेमेंट
पुणे सिटी, ससून रोड पुणे
मुंबई, कॉपोर्रेट फायनान्स
पुणे पूर्व, एसएचजी पुणे
सातारा, एसएचजी सातारा
नागपुर, मिड कॉपोर्रेट ब्रांच नागपुर
सातारा, मिड कॉपोर्रेट ब्रांच सातारा
नाशिक, मिड कॉपोर्रेट ब्रांच नाशिक
ठाणे, वसई पश्चिम
जलगांव, दत्ता मंदिर चौक, घुले 
ठाणे, नालासोपारा पूर्व
ठाणे, विरार पूर्व
अमरावती, अर्जुन नगर
ठाणे, बोईसर
मुंबई, एसएचजी मुंबई
ठाणे, एसएचजी ठाणे
नासिक, एसएचजी नासिक 
औरंगाबाद, एसएचजी ब्रांच 
औरंगाबाद, एसएचजी जालना

Created On :   4 Oct 2018 4:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story