निजीकरण के विरोध में बंद रहे बैंक, खाताधारकों की बढ़ी परेशानी

Banks remained closed in protest against privatization, increased problems of account holders
निजीकरण के विरोध में बंद रहे बैंक, खाताधारकों की बढ़ी परेशानी
 वर्धा निजीकरण के विरोध में बंद रहे बैंक, खाताधारकों की बढ़ी परेशानी

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सरकार द्वारा बैंक संशोधन बिल को पास करने के चलते इस फैसले का विरोध यूनायटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा किया गया। जब तक सरकार से आश्वासन नहीं मिलता कि बैंको का निजीकरण नहीं होगा तब तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। साथ ही यूनायटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा दो दिन हड़ताल की जाएगी। वर्धा शहर सहित जिले भर की राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहें। जिससे खातेधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार 4 दिन तक राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। बैंक अब सीधे सोमवार को 20 दिसंबर को खुलनेवाले है। क्योंकि 18 का शनिवार और 19 का रविवार आ रहा है। जिससे लगातार 4 दिन तक बैंक बंद की त्रासदी लोगों को सहनी पड़ेगी। देश में सार्वजनिक क्षेत्र सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के सभी कर्मचारी, अधिकारी 16 और 17 दिसम्बर को देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   17 Dec 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story