- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ब्यौहारी में मिला प्रतिबंधित सीरप...
ब्यौहारी में मिला प्रतिबंधित सीरप का जखीरा, गांजा भी जब्त
डिजिटल डेस्क , शहडोल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस के ऑपरेशन प्रहार ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। जिले भर में ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हडक़ंप व्याप्त हो गया है। रविवार-सोमवार को एक बार फिर ब्यौहारी में प्रतिबंधित नशीली सीरप का जखीरा मिला है। कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सीरप जब्त किए गए थे।
ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा 3 अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए आरोपीगणों वेल्ला चर्मकार पिता कुंवारे, सुबेलाल चर्मकार पिता वेल्ला, मंगलदीन चर्मकार पिता वेल्ला सभी निवासी भमरहा द्वितीय बेल्हाटोला ब्यौहारी, जानू मुसलमान निवासी ब्यौहारी, मोहन प्रजापति पिता वंशरूप प्रजापति, सतेन्द्र कुमार गुप्ता पिता लक्ष्मीप्रसाद निवासी ग्राम कल्हारी, रेखा दाहिया पति रामकुशल दाहिया निवासी ग्राम चरकवाह ब्यौहारी तथा राकेश जायसवाल निवासी पपौंध के पास से 1481 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और 900 ग्राम गांजा व 8 नग गांजा के हरे पौधे समेत मोटर सायकिल जब्त करते हुए ऐतिहासिक कार्रवाई की गई है।
एम्बुलेंस से करता था तस्करी
३० जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि मंगलदीन चर्मकार अपने घर में बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप रखा हुआ है, जो आसपास के कस्बों को बेचता है। पुलिस मंगलदीन के घर पहुंची। जहां वेल्ला चर्मकार और सूबेलाल चर्मकार बोरी में रखकर मोटर सायकिल से भागने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया। एक अन्य संदेही मंगलदीन चर्मकार पुलिस को आते देखकर भाग निकला। संदेहियों के मकान की तलाशी में 8 कार्टून में प्रतिबंधित ओनरेक्स कोडीन फास्फेट सिरप 288 नग, मैक्सास कफ सिरप 720 नग एवं मोटर सायकिल पर रखी बोरी में एस्कफ कफ सिरप 300 नग कुल 1308 शीशी सिरप बरामद की गई। आरोपीगणों ने बताया कि जानू मुसलमान निवासी ब्यौहारी और मंगलदीन चर्मकार दोनों सिरप को एक दिन पहले लाकर घर में रखे हैं। जानू अपने एम्बूलेंस वाहन में रखकर नशीली सिरप का कार्टून लेकर आता है। जिस पर थाना ब्यौहारी में आरोपियों मोहन प्रजापति कुल 5 आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8, 20 बी, 21, 21 सी, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घरों से चलाते थे अवैध कारोबार
आरोपी मोहन प्रजापति एवं सतेन्द्र कुमार गुप्ता के घर में पुलिस ने दबिश दी। जिनके कब्जे से 80 नग कोडीन फास्फेट की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। आरोपियों ने कफ सिरप जानू मुसलमान तथा मंगलदीन चर्मकार के द्वारा बिक्री के लिए देना बताया। दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर 4 आरोपीगणों मोहन प्रजापति उर्फ पिन्टू, सतेन्द्र गुप्ता, मंगलदीन चर्मकार और जानू के विरूद्ध धारा 8, 21 सी, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार पुलिस ने रेखा दाहिया के घर में जाकर तलाशी ली। जहां बोरी के अंदर सीलबंद प्लास्टिक की 93 नशीली कोडिन कफ सिरप की शीशियां एवं एक पन्नी में गांजा जैसी वस्तु बरामद हुई। आरोपिया ने बताया कि उक्त कफ सिरप एवं गांजा राकेश जायसवाल निवासी पपौंध द्वारा बिक्री के लिए पहुंचाया गया है। जिस पर रेखा दाहिया एवं राकेश जायसवाल के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया।
सोहागपुर में भी गांजा पकड़ाया
थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत आरोपी विक्रम अहिरवार उर्फ विक्रांत अहिरवार पिता नानसाय निवासी आईटीआई के पास गांजा की पुडिय़ा बनाकर बेचने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। श्रीरामधाम कॉलोनी आदर्श ज्योति स्कूल के पास ग्राउण्ड में विक्रम अहिरवार से 1 किलो 330 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
७ दिन में ७४ ठिकानों पर कार्रवाई
आपरेशन प्रहार में पुलिस ने 7 दिन में 74 जगह से शराब वा 25 जगह से मादक द्रव्य नशीली सिरप, नशीली टेबलेट आदि बरामद कर आरोपियों को एनडीपीएस के तहत जेल भेज चुकी है। कुल 22 प्रकरणों में 2765 शीशी कफ सिरप, 17.640 किलोग्राम गांजा, 8 गांजे के हरे पौधे एवं 5055 नग नशीली टेबलेट सहत कुल 8 लाख रूपये का मादक पदार्थ जब्त किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के अनुसार कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
Created On :   1 Feb 2022 2:48 PM IST