- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित खर्रा...
प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित खर्रा बनाने वाला पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर में कारखाना खोलकर प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित खर्रा बनाने वाले एक युवक को छापा मारकर अजनी पुलिस ने एफडीए के साथ संयुक्त कार्रवाई कर धरदबोचा। करीब 16 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी प्रकाश बंसोड (40) है। एफडीए और डीबी स्क्वॉड ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की। आरोपी अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उपायुक्त नुरुल हसन व सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बिराजदार के मार्गदर्शन में थानेदार सारीन दुर्गे ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की।
4 किलोग्राम प्रतिबंधित तंबाकू जब्त
पुलिस के अनुसार प्रकाश बंसोड, रामटेके नगर गली नं.-1 अजनी निवासी है। प्रकाश ने घर में ही खर्रा घोटने के िलए कई मशीनें लगा रखी थीं और मशीनों में प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित खर्रा बनाकर नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। आरोपी प्रकाश बंसोड के घर से 2,200 रुपए की 4 किलोग्राम रिमझिम सुगंधित तंबाकू, 300 रुपए का आधा किलो खर्रा, 7 हजार 840 रुपए की 16 किलो कटी सुपारी, 3,700 रुपए की खर्रा घोटने की लकड़ी की मशीन व 2,200 रुपए की खर्रा घोंटने की मिक्सर ग्राइंडर मशीन आदि माल जब्त किया गया है। एफडीए अधिकारी अखिलेश राऊत की शिकायत पर अजनी पुलिस ने आरोपी प्रकाश बंसोड पर विविध धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। अजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   20 Feb 2022 6:27 PM IST