बार कौंसिल ऑफ इंडिया पहुँचा स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला

Bar Council of India reaches State Bar Council Chairmans case of no-confidence motion
बार कौंसिल ऑफ इंडिया पहुँचा स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला
बार कौंसिल ऑफ इंडिया पहुँचा स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  स्टेट बार कौंसिल (एसबीसी) चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) में पहुँच गया है। बीसीआई ने इस मामले में एसबीसी चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी और सदस्य नरेन्द्र कुमार जैन को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 6 फरवरी को निर्धारित की गई है। एसबीसी के पूर्व चेयरमैन शिवेन्द्र उपाध्याय की याचिका में कहा गया है कि एसबीसी के 14 सदस्यों ने 16 दिसंबर 2020 को एसबीसी के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। एसबीसी चेयरमैन ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वर्ष 2018 में नियमों में संशोधन के बाद अब दो तिहाई सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। याचिका में कहा गया कि बीसीआई ने संशोधन को निरस्त कर दिया है। अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन चर्चा नहीं कराई गई। याचिका में एसबीसी चेयरमैन पद का दुरुपयोग करने पर उनकी सनद निरस्त करने की माँग की गई है। याचिका में 14 जनवरी को गठित समितियों को भी चुनौती दी गई है।
 

Created On :   22 Jan 2021 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story