बरगी बाँध फुल, उफान पर नर्मदा, ग्वारीघाट में कई दुकानें डूबीं

Bargi dam full, Narmada in spate, many shops submerged in Gwarighat
बरगी बाँध फुल, उफान पर नर्मदा, ग्वारीघाट में कई दुकानें डूबीं
सम हुआ धुआँधार वॉटर फॉल बरगी बाँध फुल, उफान पर नर्मदा, ग्वारीघाट में कई दुकानें डूबीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भले ही शहर में बारिश न हो रही हो लेकिन बरगी बाँध के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश का असर है कि बाँध अपने लेवल से भी अधिक भर गया था जिसे मेंटेन करने 9 गेट खोले गए और इनसे छूटे पानी ने नर्मदा तटों को अपनी आगोश में ले लिया। मंदिरों से लेकर तटों के किनारे बनीं दुकानें भी डूब गईं। लोगों को फिलहाल तटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बताया जाता है कि बरगी बाँध में बुधवार की रात तक जलस्तर 422.76 मीटर पर आ गया है। इससे पहले यह लेवल 422.80 मीटर तक पहुँच गया था जिसे देखते हुए बाँध प्रबंधन ने 9 गेटों से पानी छोडऩा शुरू किया था। शुरू में गेटों को 0.88 मीटर तक खोला था जिसे अब कम करके 0.77 मीटर कर दिया गया है जिससे आने वाले समय में नर्मदा का बढ़ा हुआ जलस्तर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
धूप करा रही चुभन का एहसास
बारिश थमने से अब अधिकतम तापमान में इजाफा हो रहा है। बुधवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है िक एक चक्रवात म्यांमार और मर्तबान की खाड़ी में सक्रिय हुआ है जो िक 24 या 25 को उड़ीसा के तट से टकराएगा। इससे बारिश की संभावना बन सकती है। 
 

Created On :   23 Sept 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story