बरगी बाँध को अच्छी बारिश का इंतजार, औसत के करीब नहीं

Bargi dam waiting for good rain, not close to average
बरगी बाँध को अच्छी बारिश का इंतजार, औसत के करीब नहीं
बरगी बाँध को अच्छी बारिश का इंतजार, औसत के करीब नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा लोगों की नजर बरगी बाँध के जलस्तर पर रहती है। इसकी वजह यही है कि यह पूरे प्रदेश की सिंचाई, पेयजल और कुछ हद तक विद्युत आपूर्ति के लिए भी उपयोगी है। बाँध का जलस्तर अभी तक हर माह का जो निर्धारित कैलेण्डर है उसके करीब तक नहीं पहुँच सका है। बाँध में 31 जुलाई तक 417 मीटर जल होना चाहिए तो अगस्त के प्रथम सप्ताह में अभी 415.30 मीटर ही जलस्तर है। इस तरह बीते माह के निर्धारित कैलेण्डर के मुकाबले अभी 1.70 मीटर पानी कम है। बाँध के जल भराव एरिया में पानी गिर तो रहा है, पर जितना पानी बाँध में आ रहा है उतना ही पानी बाँध से बाहर भी जा रहा है।  बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले ईई अजय सुरे के अनुसार अभी बाँध से नहर और पॉवर जनरेशन के बाद 204 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। इसके मुकाबले 242 घनमीटर प्रति सेकेण्ड पानी आ रहा है। पानी बाहर जाने में और आने में कोई विशेष अंतर न होने से जल का  स्तर अभी नहीं बढ़ पा रहा है। बाँध के जल भराव वाले 8 स्टेशनों में अभी तक 19 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। जल भराव वाले एरिया में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है।

Created On :   6 Aug 2020 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story