- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खेल गतिविधियों से चिकित्सक कम...
खेल गतिविधियों से चिकित्सक कम करेंगे तनाव, मंत्री केदार ने किया उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी अस्पतालों में सेवा देने वाले डॉक्टरों व विद्यार्थियों पर हमेशा काम का तनाव रहता है। खेल गतिविधियों के कारण तनाव कम करने में मदद होगी। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा के साथ खेल सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। ऐसा राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार ने कहा। शनिवार को जीएमसी स्पोर्ट्स क्लब के नए खेल संकुल के लॉन टेनिस व बॉस्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन मंत्री केदार के हाथों हुआ।इस अवसर पर विधायक मोहन मते, जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, उप अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, उप अधिष्ठाता डॉ. उदय नार्लावार, दंत महाविद्यालय व अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर, मेयो अस्पताल की अधिष्ठाता डॉ. भावना सोनवणे, खेल व युवा सेवा संचालनालय के उपसंचालक शेखर पाटिल, मेयो के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. अजय केवलिया प्रमुखता से उपस्थित थे। लॉन टेनिस व बॉस्केट बॉल कोर्ट का निर्माण करने वाले राजेश वढेरा समेत अन्य सभी अतिथियों का सत्कार किया गया।
इन्होंने किया विशेष प्रयास
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि लॉन टेनिस व बॉस्केट बॉल कोर्ट निर्माण के लिए पूर्व अधिष्ठाता डॉ. अभिमन्यू निसवाडे और डॉ. सजल मित्रा ने विशेष प्रयास किया। कोर्ट के समीप स्थित खुली जमीन पर बैडमिंटन, बॉलीबॉल कोर्ट, जिम, इंडोर गेम्स सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। इसके लिए मंत्री से निधि उपलब्ध कराने का निवेदन किया। विधायक मोहन मते ने कोविड के दौरान मरीजों की उत्तम सेवा के चिकित्सकों का आभार माना। कार्यक्रम में डॉ. हरीश रावत, डॉ. गणेश ढाकले, डॉ. गौर, उप अभियंता गिरि, डॉ. एम. एस. रावत, डॉ. मनोहर मुद्देश्वर, डॉ. प्रशांंत पाटील, डॉ. संजय पराते, मेट्रन वैशाली तायडे, मार्ड के अध्यक्ष सजल बंसल, स्टूडेंट कौंसिल ऑफ मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि ओम भालेराव, गौरव कोटेचा, उपस्थित थे। प्रस्ताविक डॉ. मुकेश वाघमारे ने व संचालन डॉ. प्रगति राठोड व डॉ. वेदिता गोल्हर ने किया।
Created On :   17 Oct 2021 6:33 PM IST