- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बावनकुले ने कहा - लोगों को जांच...
बावनकुले ने कहा - लोगों को जांच कराने एवं टीका लेने प्रोत्साहित करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए हम सभी को अथक प्रयत्न करना पड़ेगा। अधिक से अधिक लोगों को कोरोना की जांच एवं टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील पूर्व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की। शुक्रवार को बावनकुले ने कोराडी के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में मेघे ग्रुप द्वारा शुरू किए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। बता दें कि, 60 हजार से अधिक की आबादी वाले कोराडी-महादुला क्षेत्र में एक भी बड़ा अस्पताल नहीं था। वर्षांे से इस की मांग उठ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए अपने कार्यकाल के दौरान पूर्वमंत्री बावनकुले ने महानिर्मिती द्वारा सीएसआर के तहत सन् 2016 में लाखों की लागत से सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण करवाया था। दत्ता मेघे मेडिकल काॅलेज व शालिनीताई मेघे हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने महाजेनको से करार कर इसे शुक्रवार से प्रारंभ किया। महामारी की भीषण समस्या को देख यहां सर्वप्रथम 20 बेड का कोविड सेंटर खोला गया। इस समय कोराडी के सरपंच नरेन्द्र धानोले, उपसरपंच आशीष राऊत, महादुला नप के नगरसेवक स्वप्निल थोटे, कोराडी ग्राम के सदस्य देवा सावरकर, महादुला शहर भाजपा अध्यक्ष प्रितम लोहसारवा आदि उपस्थित थे। अस्पताल में एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू कराने का सुझाव भी बावनकुले ने दिया।
कोरोना से डटकर मुकाबला करें डॉ. पोतदार
डॉक्टर व जनप्रतिनिधि डॉ. राजीव पोतदार लगातार अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए रात-दिन प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से घबराने की बजाए उसका डटकर मुकाबला करने की सलाह डाॅ. पोतदार दे रहे हैं। इन दिनों सुबह 8 से रात 11 बजे तक निरंतर सेवारत हैं। डॉक्टर पोतदार ने बताया कि, लोगों ने हल्के बुखार, सर्दी, खांसी को भी गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए या नहीं? पता चल सके। अपने क्लीनिक में पहुंचने वाले 90 फीसदी मरीजों को उचित दवा देकर स्वस्थ करने की जानकारी भी पोतदार ने दी। क्षेत्र में निरंतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होने का आश्वासन भी पोतदार ने दिया।
Created On :   2 May 2021 2:38 PM IST