आरटीई प्रवेश में गड़बड़ी पर बीडीओ की मुहर

BDOs seal on disturbances in RTE admission
आरटीई प्रवेश में गड़बड़ी पर बीडीओ की मुहर
नागपुर आरटीई प्रवेश में गड़बड़ी पर बीडीओ की मुहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  फेटरी के एक नामचीन स्कूल में फर्जी दस्तावेज पर प्रवेश देने के प्रकरण में नागपुर पंचायत समिति के बीडीओ ने मुहर लगाई है। शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट में नियमबाह्य प्रवेश दिए जाने का खुलासा कर दस्तावेज पड़ताल समिति की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है।

दस्तावेज पड़ताल समिति की कार्यप्रणाली कटघरे में

शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में फेटरी के एक स्कूल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर बालकों को प्रवेश दिए जाने का आरटीई एक्शन कमेटी चेयरमैन शाहीद शरीफ ने मामला उजागर किया था। उन्होंने नागपुर पंचायत समिति के शिक्षण विभाग पर नियमबाह्य प्रवेश देने का आरोप लगाया था। बीडीओ ने संज्ञान लेकर स्कूल से रिपोर्ट मंगवाई, जिसमें आवेदन में लिखे पते पर उक्त बालक नहीं रहने की जानकारी दी गई। पहले प्रवेश नकारा गया, बाद में उसी को स्वीकृत किया गया। प्रवेश नकारने तथा उसी काे स्वीकृत करने का कोई ठोस कारण पड़ताल समिति ने दर्ज नहीं किया। इन तथ्यों के आधार पर बीडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में नियमबाह्य प्रवेश देने की शिक्षा विभाग को रिपोर्ट पेश की है। 

 

Created On :   18 Feb 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story