- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावधान ! कोरोना संक्रमण के बीच पैर...
सावधान ! कोरोना संक्रमण के बीच पैर पसार रहा डेंगू और मलेरिया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के बीच शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। जुलाई में 10 और अगस्त के शुरुआत में ही 3 लोगों के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अगस्त से डेंगू और मलेरिया के मलेरिया के मरीज बढ़ना शुरू होते हैं, क्योंकि ये मौसम डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल होता है। ऐसे में अब कोरोना के साथ साथ डेंगू और मलेरिया को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी।
सबसे बड़ा कारण यह
ज्यादातर लोगों ने अपने कूलर बंद कर दिए, लेकिन कूलर की टंकियों में अभी भी पानी भरा है।
घरों के आस पास पानी जमा हुआ है। ये पानी मच्छरों को पनपने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
जांच में यह स्थिति
जनवरी से अब तक शहर में 175 लोगों की जांच की गई। इसमें से 35 पॉजिटिव पाए गए हैं।
सर्वाधिक मरीज जुलाई में मिले। जुलाई में 74 सैम्पल की जांच की गई। 10 पॉजिटिव मिले।
अगस्त में 3 पॉजिटिव आए। ज्यादातर मरीज हनुमान नगर, उदय नगर, सुभेदार ले आउट के हैं।
मलेरिया के भी 2 मरीज
मलेरिया के इस महीने में 2 मरीज मिले हैं। संख्या और बढ़ने की आशंका है।
प्रशासन को आ रही दिक्कत
डेंगू और मलेरिया को लेकर मनपा प्रशासन के सामने इस बार दिक्कत कुछ और हैं। विभाग का आधे से ज्यादा स्टाफ कोरोना से निपटने में लगा है। बस्तियों में सर्वे, सैनिटाइज का काम इन्हें देखना पड़ रहा है। यही कारण है कि इस बार अब तक डेंगू और मलेरिया के खिलाफ जनजागरण अभियान या बस्तियों में जाकर लार्वा खत्म करने की मुहिम शुरू नहीं हुई है। सारा ध्यान कोरोना से निपटने लगा है।
बारिश में मामले बढ़ते हैं
दीपाली नासरे, स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक संक्रमण के बीच पैर पसार रहा डेंगूबारिश में आम तौर पर डेंगू मलेरिया के मामले बढ़ते हैं। अनेक लोगों ने कूलर बंद कर दिए, लेकिन टंकी खाली नहीं की। घरों के आस पास भी पानी जमा है। कोरोना की वजह से लोग घरों में होने से अब मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। फिलहाल आधा स्टाफ कोरोना काम में लगा है। 4 महीने से बिना छुट्टी के काम कर रहे हैं।
मानकापुर में भी कई बीमार
अरुण डवरे, पूर्व नगरसेवक के मुताबिक मानकापुर इलाके में भी डेंगू के कई मरीज पाए गए। सभी के सैम्पल जांच के लिए दिए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे हर तीन चार दिन में कूलर की टंकियां साफ करें। कूलर निर्माता कंपनी भी पानी निकालने के आउटलेट की सुविधा दे।
Created On :   9 Aug 2020 5:31 PM IST