कारोबार में ईमानदार रहें , खेती में लगन और जानकारी हो तो ही हाथ डालें - बजाज

Be honest in business put your hand in farming and knowledge only said bajaj
कारोबार में ईमानदार रहें , खेती में लगन और जानकारी हो तो ही हाथ डालें - बजाज
कारोबार में ईमानदार रहें , खेती में लगन और जानकारी हो तो ही हाथ डालें - बजाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बजाज का उनकी सक्रियता और निश्छलता के लिए दैनिक भास्कर के प्रधान संपादक मनमोहन अग्रवाल ने सम्मान किया।  बजाज शहर के ऐसे व्यक्ति हैं, जो जीवन के नौ दशक पूरे करने के बाद भी पूरी तरह से सक्रिय और सक्षम हैं। वह देश की सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं। सत्कार करने मनमाेहन अग्रवाल श्री बजाज के निवास स्थान पर पहुंचे। बातचीत के दाैरान बजाज ने कहा कि मैं लोगों से कहता हूं कि झूठ कम से कम बोलो। कारोबार में ईमानदार रहो। खेती कोई अंशकालीन कार्य नहीं है, जिसकी खेती में लगन और जानकारी है, उसे ही इसमें हाथ डालना चाहिए। सत्कार के समय उनकी पत्नी गायत्री देवी बजाज, बहू बीना बजाज और छाेटे पुत्र सुनील बजाज उपस्थित थे।

आंदोलन में बड़ा योगदान रहा
बजाज परिवार का महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी जमना लाल बजाज को अपना पांचवां पुत्र मानते थे। हरगोविंद बजाज बचपन में वर्धा में गांधी परिवार के संपर्क में रहे। उन्होंने नागपुर में इस्पात उद्योग की शुरुआत की। इसके बाद कपास पर प्रक्रिया करने के लिए मशीनें बनाईं और प्लास्टिक उद्योग शुरू किया। श्री बजाज वाणिज्य स्नातक हैं। उन्होंने वर्ष 1948 में एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वे 1985 और 1986 में ऑल इंडिया फ्लैट टेप मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। कई वर्षों तक भारतीय प्लास्टिक संस्थान, मुंबई के अध्यक्ष भी रहे। उनकी उद्यमशीलता और श्रमशीलता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें एसआईसीओएम, मुंबई बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया था। उन्होंने 2005 तक भारत में सबसे बड़ी प्लास्टिक के बोरे बनाने वाली इकाई बजाज प्लास्टिक लिमिटेड को भी प्रमोट किया। 
 

Created On :   8 Feb 2020 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story