ट्रेन से कटकर भालू और दो बच्चों की मौत

bear and his child death from train accident in chandrapur maharashtra
ट्रेन से कटकर भालू और दो बच्चों की मौत
ट्रेन से कटकर भालू और दो बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन की चपेट में आने से भालू और उसके दो शावकों की मौत हो गई। यह घटना चंद्रपूर-मूल रेलवे मार्ग पर केलझर गांव के समीप हुई। इस घटना के दौरान पेसेंजर ट्रेन नागभीड़ से चंद्रपुर जा रही थी। चंद्रपुर-नागभीड़ मार्ग पर बड़ा जंगल क्षेत्र है, यहां वन्यजीव भी बड़े पैमाने पर है। ट्रेन के सामने आने से सुबह 10 बजे के आसपास घटना होने का अनुमान है।

Created On :   13 July 2017 2:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story