शौच के लिए खुले में गए छह वर्षीय बच्चे पर भालू ने किया हमला

Bear attacked a six-year-old child who went in the open to defecate
शौच के लिए खुले में गए छह वर्षीय बच्चे पर भालू ने किया हमला
- इलाज के लिए पीडि़त होते रहे परेशान, देलाखारी के ग्राम चटनी का मामला शौच के लिए खुले में गए छह वर्षीय बच्चे पर भालू ने किया हमला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/देलाखारी। जिला मुख्यालय से तकरीबन 85 किलोमीटर दूर तामिया विकासखंड के देलाखारी वनपरिक्षेत्र के पास ग्राम खापा खुर्द के चटनी ग्राम में भालू ने मॉॅ-बेटे पर हमला कर दिया। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है जहां पर गांव चटनी निवासी छह वर्षीय वीरेन्द्र भारती पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसकी पीठ पर गंभीर चोट आई है। मौके पर ही उपस्थित मॉं कलाबाई ने इस दौरान बच्चे को बचाने का प्रयास किया और आसपास के लोगों को आवाज लगाई तब जाकर भालू ने बच्चे को छोड़ा। घटना के बाद घायल बच्चे का इलाज तामिया स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ जहां परिजनों को परेशान होना पड़ा। वन विभाग के अमला मामला दर्ज कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहा है।
कलाबाई ने बताया कि सोमवार सुबह उसका बेटा वीरेंद्र पास ही झील की तरफ शौच के लिए गया था। इसी दौरान पीछे से आकर भालू ने हमला कर दिया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर उसने भालू को भगाने का प्रयास किया, कुछ देर मेें और लोग भी आ गए। भालू के हमले से उसके बेटे वीरेन्द्र की पीठ पर गंभीर चोट आई है। मौके से 108  एबुलेंस के जरिए तामिया स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया यहां पर परेशानी हुई।
अब तक गांवों में नहीं बन पाए शौचालय
ग्राम देलाखारी से लगे गांवों में अब तक शौचालय नहीं बन पाए है। ग्राम चटनी में भी ऐसे ही कुछ हाल है। यहां पर शौचालय नहीं होने से अब भी लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है।
इनका कहना है
- सूचना मिलने पर मौके पर हमारी टीम पहुंची थी, प्रकरण बनाया जा रहा है। इलाज के दौरान जो भी खर्च आएगा विभाग इसकी पूर्ति करेगा।
- आर.पी.श्रीवास्तव, रेंजर, देलाखारी

Created On :   12 April 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story