बीएड - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पहला चरण समाप्त , दस्तावेजों के सत्यापन के लिए परेशान हुए छात्र-छात्राएँ

बीएड - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पहला चरण समाप्त , दस्तावेजों के सत्यापन के लिए परेशान हुए छात्र-छात्राएँ
बीएड - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पहला चरण समाप्त , दस्तावेजों के सत्यापन के लिए परेशान हुए छात्र-छात्राएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का पहला चरण 10 अगस्त को समाप्त हो गया। 11 अगस्त को केवल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन छात्र-छात्राएँ दस्तावेजों के पंजीयन के लिए परेशान होते रहे। होमसाइंस कॉलेज स्थित हैल्प सेंटर में मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं को वापस कर दिया गया। बीएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 25 से 31 अगस्त और तीसरा चरण 14 से 19 सितंबर तक होगा। 
रादुविवि में ऑनलाइन जनसुनवाई आज - रादुविवि में छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए 11 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से ऑनलाइन जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है। जनसुनवाई में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा और परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनजी पेंडसे सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहेंगे। 
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 20 तक बढ़ी 
रादुविवि ने सभी परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी है। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी। यह जानकारी प्रभारी कुलसचिव की ओर से दी गई है। 
अनुसंधान कार्यों में बजट की कमी नहीं आएगी- रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने ऑनलाइन परिचर्चा में कहा कि कोरोना काल में प्रतिरोधक औषधियों व सेनिटाइजर की जरूरतों को देखते हुए  विज्ञान, गणित, रसायन विभागों को इन क्षेत्रों में शोध व अनुसंधान की दिशा में सार्थक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसंधान कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। परिचर्चा में सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे। 
 

Created On :   11 Aug 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story