तीन साल बाद फिर से यात्रियों के लिए बेडरोल सुविधा शुरू

Bedroll facility started for passengers again after three years
तीन साल बाद फिर से यात्रियों के लिए बेडरोल सुविधा शुरू
रेलवे तीन साल बाद फिर से यात्रियों के लिए बेडरोल सुविधा शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोना के कारण लगभग 3 साल तक ट्रेनों में बेडरोल की व्यवस्था बंद थी, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब नागपुर विभाग की सभी गाड़ियों में पुन: बेडरोल की सुविधा शुरू की गई है। हालांकि दुरंतो एक्सप्रेस में अभी-भी प्रशासन की ओर से बेडरोल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इसमें निजी कंपनी के माध्यम से यात्रियों को बेडरोल किराए पर दिए जा रहे हैं। 

मार्च में की गई थी घोषणा : बेडरोल में कंबल, चादर, तकिया आदि की सुविधा मिलती है। गत 3 साल से कोरोना के कारण यह सुविधा बंद है। कोविड प्रतिबंध हटने के बाद धीरे-धीरे गाड़ियां तो शुरू हो गईं, लेकिन बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं थी, जिसे अब शुरू किया गया है। रेलवे बोर्ड ने मार्च महीने में क्रमबद्ध तरीके से गाड़ियों में बेडरोल शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन बेडरोल सभी गाड़ियों में मुहैया नहीं हो पा रही थी। इसका मुख्य कारण यह है कि वर्षों से एक जगह रखे बेडरोल को चूहों ने खराब कर दिया था और दीमक लग गए थे। 

सभी गाड़ियों में सुविधा शुरू

विजय थुल, एसीएम, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मुताबिक सभी गाड़ियों में बेडरोल की व्यवस्था शुरू कर दी है। केवल दुरंतो में नहीं है। दुरंतो में निजी कंपनी के माध्यम से यात्रियों को किराए पर बेडरोल की व्यवस्था दी जा रही है। यहां निजी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद प्रशासन की ओर से बेडरोल शुरू किया जाएगा। 

 

Created On :   4 Sept 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story