- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बेखौफ लकड़ी तस्कर: रात के अंधेरे...
बेखौफ लकड़ी तस्कर: रात के अंधेरे में कर रहे थे लाखों की सागौन की तस्करी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जंगलों की सुरक्षा के लिए तैनात वन अमले के बावजूद किसी न किसी तरीके से तस्कर बेखौफ लकडिय़ों को पार कर रहे हैं। फॉरेस्ट के अधिकारी जैसे-तैसे कुछ एक कार्रवाई करके रस्म अदायगी करते हैं, लेकिन अब भी जंगलों में चल रही कटाई रुक नहीं पा रही है। जंगलों में गश्ती का दावा उस वक्त निराधार हो जाता है, जब बड़ी मात्रा में कई जगह पेड़ों के ठूंठ जांच में पाए गए हैं। हालांकि अब भी मामले जांच के नाम पर अटके हुए हैं और कुछ मामले कई महीनों से सिर्फ जांच के दायरे में फंसे हुए हैं। हालांकि इस बीच पूर्व वनमंडल ने लगातार चौरई और हर्रई क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सागौन की जब्ती की है।
दम तोड़ती जांच रिपोर्ट: जहां मिली गड़बड़ी, वहां चल रही जांच
> वन विभाग की टीम जांच करने के बाद जिन स्थानों में जांच करने पहुंचती है और गड़बड़ी मिलने के बावजूद कार्रवाई को जांच के नाम पर दबा दिया जाता है। ऐसे कई मामले हैं, जिनकी जांच होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चली गई है।
> पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में सारंगबिहरी क्षेत्र के जंगलों में पेड़ कटाई की सूचना मिलने के बाद इसकी जांच वन विभाग ने की थी। यहां पर 38 से ज्यादा सागौन पेड़ के ठूंठ मिले थे। वहीं मामला उस वक्त और गंभीर हो गया, जब सागौन पेड़ की कटाई के बाद इसे जला दिया गया था। वन विभाग के अधिकारियों की ओर से इस क्षेत्र की जांच कराई जा रही है, जहां पर कई माह पूर्व कटे हुए ठूंठ भी मिले थे। उडऩदस्ता दल की ओर से जांच रिपोर्ट सीसीएफ को सौंपी जा चुकी है। इसके बाद मामला लंबित है।
> इसके पहले चौरई के सांख में पकड़ाई लकड़ी, झिरपा सहित कई जांच अब भी चल रही है।
गश्ती के हाल: उडऩदस्ता दल ने नौ माह में की 13 जब्ती
वन विभाग का सीसीएफ उडऩदस्ता दल मुखबिर की सूचना पर वन अपराधों पर विशेष तौर पर अवैध कटाई के मामलों पर नजर रखता है। अप्रैल से जनवरी माह तक उडऩदस्ता दल ने सिर्फ 13 मामलों पर कार्रवाई करते हुए जब्ती की है। यहां पर उडऩदस्ता दल ने 64 बीट रोस्टर और औचक निरीक्षण के अलावा 48 मानसून गश्ती भी की है।
हर्रई में पीछा करके पकड़ा वाहन
वन परिक्षेत्र पूर्व हर्रई के गश्ती दल ने मंगलवार की रात एक वाहन अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की। गश्ती दल को सूचना मिलने पर नरसिंहपुर की ओर जा रहे वाहन का पीछा करते हुए उसे पकड़ा और इसमें रखी सागौन को जब्त किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले ने बताया कि मंगलवार रात लगभग दस बजे पिकअप क्रमांक एमपी 20 एलबी 2685 नरसिंहपुर की ओर भागती नजर आई। गश्ती दल ने पीछा कर पिकअप को रोका और तलाशी लेने पर पिकअप में सागौन की लकड़ी मिली, जिसके वैध कागजात मौके पर नहीं थे। वाहन में 0.340 घनमीटर लकड़ी पाई गई। वनोपज व वाहन को जब्त किया गया। आरोपी कृष्ण कुमार मेहरा पिता मथुरा प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया पोस्ट बडय़ाखेडा जिला जबलपुर जो स्वयं वाहन का मालिक भी है। कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जांच में गिरवर पिता परमलाल निवासी गोटेगांव, सुरेन्द्र पिता सेवा राम निवासी नरसिंहपुर भी आरोपी बनाए गए। इस कार्रवाई में वीएस मिश्रा परिक्षेत्र सहायक कुंडाली, अनिल खोबरिया, चंदन सेन, दीपक घोशी, विनायक अमरोडिया वन रक्षक का विशेष योगदान रहा।
Created On :   10 Feb 2021 11:42 PM IST