जगह-जगह पौधारोपण के साथ वन महोत्सव का आगाज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उठाया संवर्धन का बीड़ा

Beginning of the Van Mahotsav with plantation, children and old equally takes active part
जगह-जगह पौधारोपण के साथ वन महोत्सव का आगाज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उठाया संवर्धन का बीड़ा
जगह-जगह पौधारोपण के साथ वन महोत्सव का आगाज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने उठाया संवर्धन का बीड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पौधारोपण को जन अभियान बनाने का आगाज पहले दिन जगह-जगह पौधारोपण कर किया गया। वन महोत्सव की शुरूआत पूरे राज्य में मनाया गया। सरकार के प्रयास पहले दिन जन सहयोग से नागपुर जिले में एक साथ 56 जगह 3 लाख पौधे लगाकर राज्य में चलाए जा रहे 13 करोड़ पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। पालकमंत्री चंद्रेशखर बावनकुले ने गोरेवाड़ा रोपवाटिका में वन आैषधिवाला बेहडा जाति का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। वन महोत्सव के तहत महाराष्ट्र वन विकास महामंडल व वन विभाग की आेर से राज्य भर में 13 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। 

महाजेनको की मदद से 4 हजार पौधे लगाएंगे
पौधारोपण की शुरुआत गोरेवाड़ा रोपवाटिका में पालकमंत्री बावनकुले के हाथों हुई। इस दौरान बावनकुले ने कहा कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हर परिवार को कम से कम दो पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। विदर्भ में जंगल क्षेत्र बहुत हैं, इसे बनाए रखने की जरूरत है। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा जारी इस उपक्रम को सहयोग करने की अपील की। महाजेनको की मदद से महिला बचत गटों को 10 एकड़ जमीन पर 4 हजार पौधे लगाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 20 महिला सदस्यों को हर महीने इस उपक्रम से 5 हजार की आय मिले, यह कोशिश भी की जाएगी। 

अभियान में किसानों को भी किया जाएगा शामिल 
प्रधान मुख्य वन संरक्षक शेषराव पाटील ने कहा कि पौधारोपण अभियान में किसानों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए किसानों की खेतों में भी पौधारोपण किया जाएगा। 2016 से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के पहले साल 2 करोड़ 83 लाख, दूसरे साल 5 करोड़ 43 लाख पौधे लगाए गए थे। इस साल राज्य में 13 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 

बेल, आम, त्रिफला के पौधे लगाए
पौधारोपण अभियान के तहत पालकमंत्री बावनकुले ने बेहडा जाति का पौधा लगाया। विधायक सुधाकर देशमुख ने बेल व प्रधान मुख्य वन संरक्षक शेषराव पाटील ने आम का पौधा लगाया। बड़े पैमाने पर बेलवन, महुआ, त्रिफला, आंवला और हिरडा के पौधे लगाए गए।

चंद्रपुर-गड़चिरोली जिले में रोपे हजारों पौधे 
चंद्रपुर जिले में इस वर्ष 75 लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। राज्य के वित्त-नियोजन व वनमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में गत दो वर्षों में पौधारोपण मुहिम आयोजित की जा रही है।  मुंबई के समीप कल्याण के पास वरपगांव से राज्यस्तरीय 13 करोड़ पौधारोपण मुहिम की शुरुआत वनमंत्री सुधीर मुगंटीवार ने की। इससे इस मुहिम को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक से आगे आकर पौधा लगाने की अपील वन विकास महामंडल के अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल ने बल्लारपुर में आयोजित कार्यक्रम में की। 

ऑक्सीजन देने वाले जिले की पहचान बनाए रखें 
ऑक्सीजन देनेवाले गड़चिरोली जिले की पहचान को बनाए रखने की अपील ग्रीन अर्थ ऑग्रनाइजेशन के अध्यक्ष व विधायक प्रा. अनिल सोले ने की। राज्य सरकार के 13 करोड़ पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ समीपस्थ सेमाना देवस्थान से किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। 

पालकमंत्री ने रोपा बरगद का पौधा
अमरावती के पालकमंत्री प्रवीण पोटे के हाथों बरगद का रोपण कर महादेवखोरी वनक्षेत्र में मुहिम का शुभारंभ किया गया। जिले में जुलाई माह में 26 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मुहिम जिले के सभी शहर, गांव, शाला, कार्यालय, विविध संस्था शामिल हुए हैं। शुभारंभ अवसर पर सांसद आनंदराव अडसुल, संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह,विशेष पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत तरवडे, जिलाधिकारी अभिजीत बांगर, मुख्य उपवनसंरक्षक प्रवीण चव्हाण,जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीषा खत्री, उपवनसंरक्षक हेमंत मीना सहित विविध विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  

सांसद कुकड़े ने रोपे पौधे
भंडारा-गोंदिया लोकसभा के सांसद मधुकर कुकड़े ने 13 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत अर्जुनी-मोरगांव तहसील के खामखुर्रा में पौधों का रोपण किया। इस दौरान मनोहर चंद्रिकापुरे, जिप सदस्य रचना गहाणे, किशोर तरोणे, गिरीष पालिवाल, उपवनसंरक्षक एस. युवराज, सामाजिक वनिकरण के उपसंचालक प्रवीण बडग़े आदि उपस्थित थे। इस दौरान सांसद कुकड़े ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है। इसी लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। सूखे की परिस्थिति से निपटने व पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए लक्ष्य से अधिक पौधों का रोपण करें। कार्यक्रम की प्रस्तावना उपवनसंरक्षक एस. युवराज ने रखी । आभार भारतीय वनसेवा की अधिकारी पूनम पाटे ने माना।

कम से कम लगाएं दो पौधे
हर व्यक्ति अपने घर के पास कम से कम दो पौधे लगाएं व पर्यावरण को संतुलित रखने में सहयोग दें। पौधा रोपण को अभियान का स्वरूप दें। उक्त आह्वान भंडारा के विधायक एड. रामचंद्र अवसरे ने किया।  विधायक अवसरे ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी शांतनु गोयल ने कहा कि जिले में 24.58  लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। 1 से 31 जुलाई तक तय लक्ष्य से अधिक पौधों की रोपाई की जाएगी। जिले के सभी तहसील में भारी प्रमाण में वृक्ष रोपाई करें। कर्मचारी भी पौधे लगाकर उनका संर्वधन करें।  

वनक्षेत्र 33  फीसदी करने का लें संकल्प-तड़स 
वर्धा के सांसद रामदास तड़स ने कहा कि विश्व परिमाण के तहत कुल भौगोलिक क्षेत्र के 33 फीसदी क्षेत्र वनाच्छादित होना आवश्यक है, लेकिन महात्मा गांधी का जिला सिर्फ  17 फीसदी वनाच्छादित है। इस कारण और 16  फीसदी जमीन पर पौधारोपण करना आवश्यक होकर नागरिकों को जिले का वनक्षेत्र 33 फीसदी करने का संकल्प लेने का आह्वान सांसद रामदास तड़स ने किया। 13 करोड़ पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम सामाजिक वनीकरण विभाग के रेलवे रोपवन, न्यू रेलवे कॉलोनी परिसर में पौधारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर शालेय विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किताबों पर लगाए जानेवाले स्टिकर का विमोचन किया गया।

जीने के लिए धन से अधिक वनसंपदा जरूरी : पालकमंत्री
यवतमाल के पालकमंत्री मदन येरावार ने कहा कि, प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, लेकिन हम उसका मूल्य नहीं समझ पा रहे हैं, जिससे प्राकृतिक समस्याए बढ़ रही हैं। इसलिए हमें जीने के लिए धन से अधिक वनसंपदा जरूरी है। ऑक्सीजन पार्क में पालकमंत्री के हाथों पौधा रोपित कर जिले में पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ किया गया। इस समय शासकीय विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने मिलकर एक साथ 5 हजार पौधे रोपित किए। इस समय सांसद भावना गवली सहित गणमान्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   2 July 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story