बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मृत - पांढुर्ना के राजना जोड़ पर हुआ हादसा

Belgaum Bolero kills bike rider, one dead - accident occurred at Rajhuna joint of Pandhurna
बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मृत - पांढुर्ना के राजना जोड़ पर हुआ हादसा
बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मृत - पांढुर्ना के राजना जोड़ पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। नेशनल हाइवे स्थित राजना जोड़ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों को यहां से गुजर रहे लोगों ने पांढुर्ना अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बड़चिचौली चौकी पुलिस ने बताया कि चिचघाट निवासी 55 वर्षीय नानू पिता घुडिय़ा गिरारे और परासिया निवासी 31 वर्षीय रूपेश पिता लल्लूजी धुर्वे मंगलवार को सौंसर से पांढुर्ना जा रहे थे। राजना जोड़ पर हाइवे क्रास करते वक्त उनकी बाइक को नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार सफेद बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल नानू और रूपेश को यहां से गुजर रहे पेवठा वार्ड निवासी सुलेश लेंडे ने अपनी पिकअप से पांढुर्ना अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान नानू गिरारे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   8 Oct 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story