बेलगाम कंटेनर ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक मृत - हर्रई बाइपास की घटना, कंटेनर चालक फरार

Belgaum container hit three youths, one dead - Harari bypass incident, container driver absconding
बेलगाम कंटेनर ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक मृत - हर्रई बाइपास की घटना, कंटेनर चालक फरार
बेलगाम कंटेनर ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक मृत - हर्रई बाइपास की घटना, कंटेनर चालक फरार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई बाइपास पर शनिवार सुबह सैर पर निकले तीन दोस्तों को बेलगाम कंटेनर नेअपनी चपेट में ले लिया। घायलों में से एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6 बजे 29 वर्षीय दिलीप पिता गौरीशंकर साहू अपने दोस्तों के साथ हर्रई बाइपास पर सैर करने गया था। सैर के बाद सभी दोस्त बटकाखापा रोड स्थित तिराहे पर बनी पुलिया पर बैठे थे। इस दौरान नरसिंहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिया पर बैठे युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दिलीप साहू, शेख अमान और एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई थी। दिलीप की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दिलीप समेत तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। दिलीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कंटेनर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से कंटेनर जब्त कर लिया है। हर्रई पुलिस ने इस मामले में अजय साहू की शिकायत पर आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   11 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story