हितग्राही बारिश में बिना छत के गुजारा करने को मजबूर

Beneficiaries forced to live without a roof in the rain
हितग्राही बारिश में बिना छत के गुजारा करने को मजबूर
अधूरे पड़े पीएम आवास हितग्राही बारिश में बिना छत के गुजारा करने को मजबूर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सिवनी प्राणमोती इलाके की झुग्गी बस्ती में बिना छत के मकान खड़े हैं। कुछ परिवार इन्हीं दीवारों पर तिरपाल डालकर गुजारा कर रहे हैं। बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था यहां के रहवासियों को नसीब नहीं है।रहवासियों का कहना है कि उन्हें मकान बनाने के लिए पहली किश्त ही मिली है। घर की दीवारें खड़ी हो चुकी है, छत डालने के लिए दूसरी किश्त अब तक नहीं दी गई। बारिश शुरु हो चुकी है, ऐसे में सिर छिपाने के लिए भी जगह नहीं है। जिस झुग्गी में रहते थे, उसे तोडकऱ मकान बनाना शुरु कर दिया है। कुछ परिवार बिना छत के मकानों में ही तिरपाल डालकर गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं कुछ परिवार तो आवास योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए ही भटक रहे हैं। पोर्टल बंद होने की वजह से पिछले कुछ महीनों से नए नामों को जोडऩे की प्रक्रिया अटकी हुई है। अधूरे पड़े मकानों की वजह से बारिश में इन परिवारों का जीवन मुश्किल हो गया है।
नहीं मिली दूसरी किश्त
रहवासी आकाश कुशवाहा ने बताया कि आवास योजना के तहत  उन्हें पहली किश्त 1 लाख रुपए मिली थी। नींव डालने के साथ दीवारें खड़ी हो चुकी हैं। छत डालने के लिए दूसरी किश्त नहीं आई है। बारिश में अधूरे पड़े मकान में रहना मुश्किल हो रहा है।
 

Created On :   23 Aug 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story