किसानों को मिलेगा तेल बीज, गारमेंट सेक्टर में भी बढ़ाया हाथ

Benefits of Mahajyoti - Farmers will get oil seeds, extended hand in garment sector too
किसानों को मिलेगा तेल बीज, गारमेंट सेक्टर में भी बढ़ाया हाथ
महाज्योति का लाभ किसानों को मिलेगा तेल बीज, गारमेंट सेक्टर में भी बढ़ाया हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ओबीसी व अन्य समाज के शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए बनाई गई संस्था महाज्योति के माध्यम से सीधे लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संस्था के माध्यम से किसानों के लिए तेल बीज योजना लाई गई है। योजना के तहत किसान समूह या महाज्योति संस्था के ब्रांड के तेल बाजार में बिकेंगे। गारमेंट सेक्टर में भी महाज्योत दखल देगी। ग्रामीण महिलाओं के लिए गारमेंट प्रशिक्षण की योजना लाने की तैयारी चल रही है। महाज्योति के संचालक बबन तायवाड़े ने जानकारी दी। महाज्योति अर्थात महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान का गठन ओबीसी, एसबीसी, वीजेएनटी विद्यार्थियों को वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण के लिए किया गया है। 

बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार इस संस्थान के संरक्षक की भूमिका में हैं। तायवाडे ने कहा है कि महाज्योति संस्थान का काम कोरोना काल में प्रभावित रहा। अगस्त 2020 में संस्थान का गठन किया गया। लेकिन सितंबर 2020 से संस्थान ने प्रत्यक्ष कार्य शुरु किया। संस्थान के माध्यम से जेईई, नीट,एमपीएससी, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सहायता दी जा रही है। नागपुर में संस्थान के लिए नागपुर सुधार प्रन्यास से 5 एकड़ जमीन की मांग की गई है। वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार ने महाज्योति को 150 करोड की निधि देने का प्रावधान किया। उसमें से 15 करोड रुपये संस्थान को मिले है।

पहले की निधि मिलाकर फिलहाल महाज्योति के पास 43.58 करोड की निधि है। इन दिनों जो योजनाएं आंकी गई है, उसपर 40 करोड रुपये खर्च हाेंगे। विद्यार्थियों को कंप्यूटर टैब देने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग महाज्योति को लेकर भ्रामक बातें कर रहे हैं। 125 करोड रुपये की निधि राज्य सरकार को वापस होने की बात निराधार है। अब तक इतनी निधि महाज्योति को मिल ही नहीं पायी है। 


 

Created On :   6 Sept 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story