बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ बंगाली समन्वय समिति का शुक्रवार को धरना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए हमले के बाद भड़की हिंसा के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किए गए अमानवीय कृत्यों के खिलाफ निखिल भारत बंगाली (उद्बास्तु) समन्वय समिति शुक्रवार को यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश सरकार से बात कर वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के जान-माल और मान-सम्मान की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की गुहार लगाएगी। साथ ही समिति सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को भी तत्काल रूप से लागू कराए जाने मांग करेगी।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध बिश्वास ने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए हमले के बाद भड़की हिंसा में धार्मिक कट्टरपंथियों ने सैकड़ों पूजा पंडालो, मंदिरों एवं हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को बर्बरतापूर्वक तहस नहस किया है। धार्मिक कट्टरपंथी यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने हिन्दुओं की हत्या, नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों को भी अंजाम दिया है। ऐसे में भारत सरकार ने समय रहते बांग्लादेश मे हिन्दुओं की आबादी कम होने के कारणों का प्रतिकार नहीं किया तो, हिन्दू अल्पसंख्यक उस देश से पलायन कर भारत आने के लिये मजबूर हो जायेंगे। ऐसी स्थिति में यदि वे अपनी जान एवं धर्म को बचाने के लिये भारत में शरण लेते है तो उन्हें यहां पनाह देने के बजाय उन्हे घुसपैठियां घोषित नहीं किया जाए।
Created On :   28 Oct 2021 10:00 PM IST