- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दंत महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ...
दंत महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट स्पर्धा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में एमयूएचएस का (महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय) का स्थापना दिवस मनाया गया। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 3 जून 1998 में की गई थी। 10 जून 1998 को इसे खुले विश्वविद्यालय के रूप में मान्य किया गया। इसलिए इस दिन स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर दंत चिकित्सा महाविद्यालय में ‘एक छात्र, एक पौधा’ की थीम पर कार्यक्रम रखा गया था। महाविद्यालय की अनुपयोगी सामग्री को गमलों का आकार देकर उसमें पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का नाम बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट रखा गया था। विद्यार्थियों के लिए इस विषय को लेकर स्पर्धा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता हुई। 50 विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट मटेरियल से गमले तैयार कर उसमें पौधारोपण किया गया।
अव्वल दर्जा दिलाने हो रहा प्रयास
कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ.अभय दातारकर ने पिछले 24 साल में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। इसके अलावा महाविद्यालय व अस्पताल की विविध उपलब्धियों का सारांश बताया। उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय व अस्पताल को राज्य का अव्वल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए डॉ. सचिन खत्री, डॉ. शिल्पा वर्हेकर, डॉ. नुपूर कोकाणे, डॉ. अनिकेत धोटे ने सह्योग किया। कार्यक्रम के संबंध में जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वैभव कारेमोरे ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर समाजोपयोगी कार्यक्रम लिये जाते हैं। इससे विद्यार्थियों को कुछ हटकर नया करने का मौका मिलता है। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी ज्ञान मिलता है।
Created On :   12 Jun 2022 4:06 PM IST