दैनिक भास्कर नागपुर में काम कर चुके डॉ खाईदम अथौबा मैती को सर्वश्रेष्ठ संसदीय रिपोर्टिंग पुरस्कार, मणिपुरी समाचार पत्र के है स्थानीय संपादक

दैनिक भास्कर नागपुर में काम कर चुके डॉ खाईदम अथौबा मैती को सर्वश्रेष्ठ संसदीय रिपोर्टिंग पुरस्कार, मणिपुरी समाचार पत्र के है स्थानीय संपादक
उपलब्धि दैनिक भास्कर नागपुर में काम कर चुके डॉ खाईदम अथौबा मैती को सर्वश्रेष्ठ संसदीय रिपोर्टिंग पुरस्कार, मणिपुरी समाचार पत्र के है स्थानीय संपादक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंफाल से प्रकाशित मणिपुरी समाचार पत्र ‘ह्युयेन लांपाओ’ के स्थानीय संपादक डॉ खाईदम अथौबा मैती को मणिपुर स्टेट जर्नलिस्ट अवॉर्ड-2021 के अंतर्गत ‘सर्वश्रेष्ठ संसदीय रिपोर्टिंग पुरस्कार’ से नवाजा गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर इंफाल के डीआईपीआर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में डॉ मैती को इस पुरस्कार सम्मानित किया। खास बात है कि डॉ खाईदम अथौबा मैती दैनिक भास्कर नागपुर में काम कर चुके हैं। उनके जानने वालों का कहना है कि अथौबा अपने काम को लेकर सदैव समर्पित रहे। इसके बाद उन्होंने अपने गृह राज्य जाकर नई पारी की शुरुआत की थी। 

पुरस्कार के रूप में उन्हें 25 हजार रूपए नगद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल भेंट किया गया। इस समारोह में राज्य के जन संपर्क मंत्री बिश्वजीत सिंह, मत्स्य और शिक्षा मंत्री एस राजेन सिंह, जन संपर्क आयुक्त एम जॉय और ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (एएमडब्ल्यूजेयू) के अध्यक्ष वांगखेमचा शामजई भी उपस्थित थे। 

Created On :   16 Nov 2021 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story