भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब की रोकथाम हेतु एसपी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रैपुरा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 24 जुलाई को पन्ना में रैली निकाल कर जिले भर में चल रहे अबैध शराब पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति एवं गांव-गांव विक्रय की जा रहीअबैध शराब के विरोध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारे लगाए गए। तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपकर जिले में अवैध शराब बंद करने की मांग की गई। इस दौरान आरआई देविका सिंह ने कहा कि ज्ञापन पुलिस अधीक्षक पन्ना को प्रेषित किया जायेगा। इस बीच लोगों ने सिमरिया थाना प्रभारी एवं रैपुरा थाना प्रभारी द्वारा संगठन के लोगों द्वारा अबैध शराब पकडने पर उन्हें धमकी देने की बात भी कही गयी। यह संगठन गांव-गांव विक्रय हो रही अबैध शराब को पकडकर पुलिस के हवाले कर देता है जिससे शराब माफिया को भारी नुकसान उठाना पडता है।
Created On :   25 July 2022 4:04 PM IST