पाकिस्तानी ड्रोन गिराने वाली भाग्यश्री नाईक को किया सम्मानित

Bhagyashree Naik, who shot down a Pakistani drone, was honored
पाकिस्तानी ड्रोन गिराने वाली भाग्यश्री नाईक को किया सम्मानित
गोंदिया पाकिस्तानी ड्रोन गिराने वाली भाग्यश्री नाईक को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, सालेकसा (गोंदिया). शिक्षण संस्था द्वारा संचालित मनोहरभाई पटेल कला व वाणिज्य महाविद्यालय सालेकसा की पूर्व छात्रा भाग्यश्री नाईक जाे वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है। उनके द्वारा अपने कर्तव्य पर तैनात रहते समय पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने पर उसका महाविद्यालय की ओर से सत्कार किया गया। संस्थाध्यक्ष वर्षाबेन पटेल, मार्गदर्शक प्रफुल पटेल, सचिव राजंेद्र जैन, संचालक निखिल जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में प्राचार्य डा.ललित जीवानी के हाथांे सत्कारमूर्ति भाग्यश्री नाईक को शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न एवं भंेट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रा.नामदेव हटवार, डाॅ.बी.के.जैन, डाॅ.आर.यू. गायकवाड़, डाॅ.गोपाल हलमारे, डाॅ.बी.टी. फुंडे आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति भाग्यश्री नाईक ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर सीमा पर रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान उसे पाकिस्तान की ओर से आता हुआ चीनी बनावट का ड्रोन दिखाई पड़ा। जिसे उसने उसी क्षण फायरिंग कर गिरा दिया। यह ड्रोन 5 किलो ड्रग्स लेकर आ रहा था। गरीबी में शिक्षा लेकर देश प्रेम के खातिर उसने सीमा सुरक्षा बल की नौकरी स्वीकार करने की बात कहीं। प्राचार्य डा.जीवानी ने भाग्यश्री नाईक को अन्य विद्यार्थियांे के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। प्रस्तावना प्रा.अश्विन खांडेकर एवं आभार प्रदर्शन डा.बी.जे.राठोड़ ने किया।  

Created On :   30 Jan 2023 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story