बिजनेस करस्पॉन्डेंट ने की डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी

Bhandara - Business Correspondent made a mistake of one and a half crores
बिजनेस करस्पॉन्डेंट ने की डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी
भंडारा बिजनेस करस्पॉन्डेंट ने की डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का सेवा केंद्र चला रहे युवक ने एक साथ कई लोगों के रुपए बैंक से निकालकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की गड़बड़ी की। यह मामला तब उजागर हुआ, जब भेंडाला ग्राम के  खाताधारक को उसके बैंक खाते से दो लाख 49 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया और वह बैंक पहुंचा। खाताधारक की शिकायत पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आडिट किया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ रुपए  का गबन सामने आया है।  मामले को लेकर पवनी तहसील के आसगांव सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के  मैनेजर ने गड़बड़ी करने वाले बिजनेस करस्पॉन्डेंट और  बैंक के तत्कालीन मैनेजर समेत पांच लोगों के खिलाफ 19 अक्टूबर को पवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। 

Created On :   20 Oct 2021 4:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story