- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भारिया महोत्सव: आदिवासियों के साथ...
भारिया महोत्सव: आदिवासियों के साथ जमकर थिरके सांसद नकुलनाथ, बजाया तांसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ मंगलवार को छिंदी के चिमटीपुर में आयोजित भारिया महोत्सव में शामिल हुए। वे उत्सव के रंग में ऐसे रंगे कि भारिया आदिवासियों के परंपरागत नृत्यों में शामिल होने से खुद को नहीं रोक सके। आदिवासियों के परंपरागत वाद्य यंत्र तांसा गले में टांगकर नकुलनाथ नृत्य मंडली के साथ झूम उठे। इस अवसर पर श्री नाथ ने कहा कि भारिया समाज से हमारा पारिवारिक नाता है। मेरे पिता और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ देश और विदेश में जहां भी जाते हैं वे भारिया समाज के विषय में आवश्यक रूप से अपने दिल की बात करते हैं कि किस तरह घने जंगलों में रहने वाला समाज आज अपनी मेहनत लगन और परिश्रम से पूरे देश में पहचाना जा रहा है।
यह समाज देश के राजा रजवाड़ों से जुड़ा है और देश के स्वतंत्रता संग्राम मे भारियाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गहराईयों से आसमान की तरफ कैसे उठा जाता है, इस बात का उदाहरण भारिया समाज बन चुका है। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि यह देखकर सुनकर अच्छा लगता है कि आज भारिया समाज की नई पीढ़ी में से कोई डाक्टर है कोई इंजीनियर है और कोई वकील है। उन्होंने कहा कि इस समाज के उत्थान और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और समाज की संस्कृति और सभ्यता के विकास के लिए सदैव समाज के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर विधायक सुनील उइके, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कामिनी शाह, जनपद अध्यक्ष उजेरसिंह भारती, सरपंच अनिल भारती समेत प्रशासनिक अधिकारी व अन्य नेता, पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Created On :   12 Nov 2019 11:04 PM IST