साढ़े तीन लाख क्विंटल मक्का, 20 हजार किसान पहुंचे मंडियों में

bhavantar scheme: 20 thousand farmers reached in mandi
साढ़े तीन लाख क्विंटल मक्का, 20 हजार किसान पहुंचे मंडियों में
साढ़े तीन लाख क्विंटल मक्का, 20 हजार किसान पहुंचे मंडियों में

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना प्रदेश भर में 16 अक्टूबर से शुरु की गई है।  16 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिले की पांचों मंडियों व विस्तारित मंडियों में मक्के की आवक 8 लाख 12 हजार 355 क्विंटल दर्ज की गई, जबकि भावांतर योजना के तहत मक्के की आवक 3 लाख 37 हजार 539 क्विंटल दर्ज की गई। मंडी पहुंचने वाले किसानों की कुल संख्या 20 हजार 666 है, जबकि भावांतर योजना का लाभ 7 हजार 823 किसानों ने लिया है। जिले की मंडियों में 16 अक्टूबर से 25 नवंबर तक बंपर आवक दर्ज की गई है आने वाले दिनों में मंडियों में मक्का की आवक 10 लाख क्विंटल दर्ज किया जाएगा।
 87 हजार पंजीयन हुए भावांतर में
 पूर्व में मुख्यमंत्री भावांतर योजना के पंजीयन सोसायटियों व मंडियों में किए गए थे, इस दौरान 59 हजार किसानों ने पंजीयन कराए। शासन ने पंजीयन कराने के लिए किसानों को पंद्रह दिन का अतिरिक्त समय दिया। 16 से 25 नवंबर तक 28 हजार किसानों ने पंजीयन भावांतर भुगतान योजना में कराए। वर्तमान में 87 हजार किसान भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन करा चुके हैं।
नहीं मिल पाया किसानों को भाड़ा
भावांतर योजना का लाभ उन पंजीयकृत किसानों को मिलेगा जो15 व 15 किमी दूरी से अनाज लाकर मंडियों में बेच रहे है। लेकिन अब तक किसानों को किराया नहीं मिल पाया है। मंडी प्रबंधन के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन के बाद वाहन मालिकों के खातों में राशि का भुगतान किया जाएगा। जबकि अधिकांश किसान वाहन मालिकों को किराए का भुगतान कर चुके है।
 348 किसानों के खातों में भावांतर की राशि पहुंची
 मंडी प्रबंधन ने अब तक 348 किसानों के खातों में 20 लाख रुपए भावांतर की राशि डाल दी गई है। यह राशि उन किसानों के खातों में आरटीजीएस की गई है जिन्होंने 16 से 31 अक्टूबर तक अपना अनाज भावांतर योजना में बेचा है। तय मॉडल रेट और समर्थन मूल्य के बीच की राशि खाते में डाली गई है।
950 न्यूनतम व 1050 अधिकतम रहा मूल्य
भावांतर योजना के अंतर्गत मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को 250 से 350 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नुकसान हो रहा है। जिले की सभी मंडियों व विस्तारित मंडियों में वर्तमान में न्यूनतम 950 व अधिकतम 1050 रुपए मक्के का भाव मिल रहा है। जिससें अधिकांश किसान संतुष्ट नहीं है।

 

Created On :   28 Nov 2017 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story