भटौली में बन रहे ओपन एयर थियेटर में शिफ्ट होगा भेड़ाघाट का लेजर शो

Bhedaghats laser show to be shifted to open air theater being built in Bhatauli
भटौली में बन रहे ओपन एयर थियेटर में शिफ्ट होगा भेड़ाघाट का लेजर शो
भटौली में बन रहे ओपन एयर थियेटर में शिफ्ट होगा भेड़ाघाट का लेजर शो

एमपीटी की मंजूरी के लिए जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल करने जा रहा पत्राचार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
सालों के इंतजार के बाद भेड़ाघाट में लाइट एण्ड साउंड शो जून 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन शो को उतने दर्शक नहीं मिले जितने की उपेक्षा की गई थी।  इसके चलते शो शुरू होने के आठ माह के भीतर ही बंद कर दिया गया, परंतु अब शो को भटौली कुंड के सामने   स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे "ओपन एयर थियेटर" में शिफ्ट करने की योजना जेसीटीपीसी बना रहा है। जिसके लिए एमपीटी भोपाल कार्यालय पत्राचार की तैयारी में अधिकारी जुटे हुए हैं। शो को बनाने में एमपीटी के 3 करोड़ 7 लाख रुपए खर्च हुए थे। इसके रख-रखाव का जिम्मा जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (जेटीपीसी) को दिया गया था।  जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि दर्शक न मिलने के कारण शो चलाना मुश्किल हो रहा था।
बढ़ाने चाहिये थे दर्शक ..ज्यहाँ तो शो ही शिफ्ट कर दिया 
 यहाँ लेजऱ शो शुरू करने की वजह पर्यटकों को संगमरमरी वादियों के बीच मौजूद भेड़ाघाट का महत्व बताना था। एमपीटी को चाहिये था कि वो लेजऱ शो में दर्शक बढ़ाने प्रयास करता, लोगों को बोरिंग लगने वाली शो की स्क्रिप्ट को इंटरेस्टिंग बनाता लेकिन जिम्मेदारों ने ऐसा नहीं किया और अपना पल्ला झाड़ते हुये शो को ही शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया गया। आखिर कब तक शहर के साथ इस तरह का अन्याय होता रहेगा। ये विचारणीय प्रश्न है।
 

Created On :   5 Jan 2021 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story