भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा- महाराष्ट्र में चल रही तानाशाही, कोरेगांव जाने से कोई नहीं रोक सकता

Bhim Army founder Chandrasekhar said -dictatorship is going in Maharashtra
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा- महाराष्ट्र में चल रही तानाशाही, कोरेगांव जाने से कोई नहीं रोक सकता
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा- महाराष्ट्र में चल रही तानाशाही, कोरेगांव जाने से कोई नहीं रोक सकता

डिजिटल डेस्क, पुणे। भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में तानाशाही चल रही है, लेकिन देश और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की पराजय अटल है। साथ ही उन्हाेंने यह भी कहा कि चाहे पुलिस कितनी भी ताकत लगाए मुझे भीमा कोरेगांव जाने से कोई नहीं राेक सकता। 

रविवार शाम आजाद मुंबई से आए थे। यहां आने के बाद उन्हाेंने रेल स्टेशन स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का दर्शन लिया। सोमवार को उन्हाेंने महात्मा फुले वाड़ा को भेट दी। उसके बाद उन्हाेंने कहा कि मैं जिन जिन राज्याें में गया हूं, वहां भाजपा पराजित हुई है। अब महाराष्ट्र में आया हुआ हूं, तो यहां भी भाजपा को हार का मुंह देखना होगा। महाराष्ट्र में तो तानाशाही ही चल रही है। उन्होंने कहा कि दलित-मराठा में झगड़े करवाने का काम ब्राह्मणवाद विचारधारा कर रही हैं। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सत्ता नहीं होगी। इस सरकार से सत्ता छीन ली जाएगी। 

आतंकवादी हूं क्या?
आजाद ने कहा कि मेरा कोई भी अपराध नहीं था। इसके बावजूद मुझे नजरबंद रखा गया, लेकिन भीमा कोरेगांव में दंगे करवानेवाले संभाजी भिड़े तथा मिलिंद एकबोटे खुले आम घूम रहे हैं। तो मुझे ही क्याें नजरबंद रखा गया? क्या आतंकवादी हूं? उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को मुझे भीमा कोरेगांव जाने से कोई नहीं रोक सकता। अब मैं महाराष्ट्र में संगठन मजबूत करूंगा।

Created On :   31 Dec 2018 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story