- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- भूमिपूजन तो कर दिया, सड़क बनाने फंड...
भूमिपूजन तो कर दिया, सड़क बनाने फंड अभी तक नहीं मिला

53 करोड़ में बनना है छिंदवाड़ा से चांद रोड, फंड की कमी से निर्माण में रफ्तार नहीं
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भूमिपूजन के बाद पीडब्ल्यूडी ने छिंदवाड़ा से चांद तक करीब 25 किलोमीटर लंबी सड़क का जैसे तैसे निर्माण तो शुरू कर दिया, लेकिन फंड की कमी से निर्माण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। लगभग 53 करोड़ की लागत से बनने वाली उक्त सड़क के निर्माण के लिए अब तक एक रुपया भी नहीं दिया गया है। विभाग और ठेकेदार ने हिम्मत दिखाते हुए 6 किलोमीटर में अर्थवर्क और करीब एक दर्जन पुलियाओं का निर्माण कर दिया है। भुगतान के झमेले की वजह से उक्त सड़क का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। चांद रोड व्यस्ततम सड़कों में से एक मानी जाती है, ऐसे में निर्माण की गति धीमी होने का खामियाजा यहां से गुजरने वालों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को सलैया में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने छिंदवाड़ा से चांद और शहपुरा से सोनापीपरी और पुलपुलडोह से घोघरा तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया था। जिसमें सिर्फ चांद रोड का निर्माण शुरू हो पाया है। फंड उपलब्ध न होने की वजह से दूसरी सड़क का निर्माण शुरू करने की हिम्मत ठेकेदार नहीं जुटा पा रहे हैं।
अभी रिंग रोड तक पहुंचा निर्माण:
छिंदवाड़ा-चांद रोड का काम अभी महज 6 किमी यानी रिंग रोड अतरवाड़ा तक ही पहुंच पाया है। अर्थवर्क का काम अभी किया जा रहा है। पुरानी रोड की चौड़ाई करीब साढ़े पांच मीटर है। जबकि नई सड़क साढ़े सात मीटर चौड़ाई की बनाई जा रही है।
भानादेई के घाट खत्म करने की तैयारी:
छिंदवाड़ा से चांद रोड में भानादेई का घाट यातायात में कठिनाई पैदा करता है। नई सड़क में भानादेई के पास घाट की कटिंग कर सीधा किए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा रास्ते पर पडऩे वाले करीब 8 रपटों को ऊंचा कर बड़े स्ट्रक्चर बनाए जाने हैं।
70 छोटी सड़कों का निर्माण भी अटका:
पीडब्ल्यूडी ने करीब 8 माह पहले लगभग 70 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। बावजूद इसके फंड के रोने के चलते निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। अधिकांश सड़कों का कार्य अब तक सर्वे तक ही सीमित है। जिन सड़कों का निर्माण शुरू हुआ वह भी भुगतान नहीं होने की वजह से ठेकेदारों ने रोक दिया है।
मरम्मत के लिए भी रुपया नहीं:
पिछली बारिश में पीडब्ल्यूडी की सड़कों और पुल पुलियाओं को नुकसान पहुंचा था। करीब 3 करोड़ का एस्टीमेट मरम्मत कार्यों के लिए तैयार किया गया था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मरम्मत के लिए भी बजट का आवंटन नहीं हुआ है। रिन्युअल के लिए 10 से 20 फीसदी तक की राशि दी जा रही है।
इनका कहना है...
फंड की कमी की वजह से कार्य की गति जरूर धीमी है, लेकिन निर्माण कार्य चल रहे हैं। जो काम जारी हैं उन्हें इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने की कोशिश है। चांद रोड में पुल-पुलिया निर्माण के साथ ऐसे काम कराया जा रहा है जिससे लोगों को दिक्कत न हो।
- आसिफ मंडल, ईई, पीडब्ल्यूडी
Created On :   8 Feb 2021 5:23 PM IST