- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बानोर-हिंगना सड़क कार्य का भूमिपूजन
बानोर-हिंगना सड़क कार्य का भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क, मौदा। तहसील के चाचेर-निमखेड़ा जिला परिषद सर्कल में तकरीबन 25 लाख निधि जिला परिषद बांधकाम-3054 अंतर्गत निधि मंजूर की गई। इसके तहत करीब 2 किमी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। गत कई साल से मार्ग के अभाव में किसानों को आवाजाही, कृषिमाल लाने आदि कार्यों में परेशानी हो रही थी। जिप सदस्य कैलास बरबटे के प्रयासों से 25 लाख निधि मंजूर होनेे के बाद मार्ग का भूमिपूजन किया गया। हिंगना-बानोर मार्ग के लिए करीब 20 वर्ष पूर्व विदर्भ वैधानिक मंडल के तत्कालीन अध्यक्ष मधुकरराव किंमतकर ने लगभग 5 लाख की निधि मंजूर कराई थी, लेकिन मार्ग शिवधुरा होने से निधि वापस चली गई और मार्ग प्रस्तावित रह गया। जल्द ही मार्ग निर्माणकार्य पूरा होने की जानकारी बरबटे ने दी। कार्यक्रम में व्यंकट रामाराव नडिपल्ली, शैलेश काले, नागेश्वर, युवराज चौधरी, अन्नाजी काले, दिलीप पायतोड़े, शिवाजी बोंद्रे, केशवराव पामरल, चिन्ना वेमुरी, भीमराव कापसे, मुकेश कोडवते, दिनेश नान्होरे, तेजराम हारोड़े, मंगेश सूर्यवंशी, सदानंद पाटील आदि उपस्थित थे। उसी प्रकार जिला परिषद बांधकाम निधि गट ब व गट अ अंतर्गत चाचेर से येसंबा पहुंच मार्ग के लिए तकरीबन 24 लाख निधि मंजूर होकर मार्ग निर्माणकार्य का भूमिपूजन जिप सदस्य कैलास बरबटे के हाथों किया गया। इस अवसर पर सरपंच धनराज हारोडे, अश्विन डडूरे, रवींद्र बागडे, पकेश्वर चकोले, हर्षद हारोडे, गणेश ताडेकर, सोहन नारनवरे, राजू सहारे, खुशाल शेंडे, प्रेमदास मड़ावी, नारायण मरसकोल्हे, वासुदेव कारेमोरे, संजय गजभिये, धवटे, राकेश खरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 Jan 2022 3:47 PM IST