मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर बनेगा ‘साइकिल ट्रैक’

Bicycle Track will be made the both side of metro corridor
मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर बनेगा ‘साइकिल ट्रैक’
मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर बनेगा ‘साइकिल ट्रैक’

डिजिटल डेस्क,नागपुर। स्मार्ट सिटी में चार चांद लगाने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट को जनता के लिए और भी सुविधाजनक बनाने की तैयारी सरकार कर रही है। जिसमें  मेट्रो परिचालन के दौरान मेट्रो के यात्रियों को अधिक पर्यावरणप्रिय मोबिलिटी का साधन उपलब्ध कराने के िलए ‘बाइसिकल’ उपलब्ध कराने की दिशा में योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए मेट्रो के ट्रैक रूट से लगे फुटपाथ के साथ बाइसिकल ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है। बाइसिकल ट्रैक में मेट्रो द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली बाइसिकल चलाने में मदद मिलेगी। इसके लिए खापरी से अजनी स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर ट्रैक तैयार करने की योजना है। 


जीपीएस सिस्टम से बाइसिकल को किया जाएगा लोकेट
प्राप्त जानकारी के अनुसार खापरी से अजनी चौक तक मेट्रो स्टेशन के दरम्यान मेट्रो कॉरिडोर के सड़क के दोनों साइड की फुटपाथ को और चौड़ा किया जाएगा। तीन मीटर वर्तमान के फुटपाथ को बढ़ाकर तकरीबन 6 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। अतिरिक्त 3 मीटर की जगह पर मेट्रो की बाइसिकल का ट्रैक तैयार किया जाएगा। एयरपोर्ट की दिशा में जमीन के िलए उतनी परेशानी नहीं होगी, लेकिन प्राइड होटल की दिशा में अतिरिक्त तीन मीटर जगह पाने के लिए मशक्कत करनी होगी। इस जमीन को दिलाने के िलए मनपा को कहा गया है। बता दें कि, आने वाले समय में मेट्रो के हर स्टेशन पर बाइसिकल उपलब्ध कराई जाएगी। इसे चीन से आयात किया जाएगा। जीपीएस सिस्टम से बाइसिकल को लोकेट किया जा सकेगा। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में पाइप लाइन के किनारे साइकल ट्रैक बनाने के लिए कुछ माह पहले मंजूरी देकर  साइकिल ट्रैक की सौगात दी थी , मुंबई की तरह उपराजधानी भी विकास की ओर अग्रसर है । मेट्रो इसी कड़ी में शामिल है अब साइकिल ट्रैक का उनका सपना साकार हो सकेेगा। पर्यावरण की दृष्टि से भी इसे एक कारगर पहल माना जा रहा है।    


 

Created On :   6 Dec 2017 2:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story