- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टूडेंट्स को स्कूल से मिलेगी...
स्टूडेंट्स को स्कूल से मिलेगी साइकिलें, मनपा कराएगा उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरूरतमंद स्टूडेेंटस को मनपा शिक्षण विभाग की ओर से साइकिलें दी जाएंगी। इसके लिए साइकिल बैंक तैयार कर कक्षा 7वीं से 10वीं के प्रत्येक जरूरतमंद विद्यार्थियों को फ्री उपलब्ध कराया जाएगा। शर्त यह है कि विद्यार्थी 3 किमी की दूरी से आवागमन करते हों। 7वीं से 10वीं कक्षा तक विद्यार्थी के पास ही यह साइकिल रहेगी।
10वीं की परीक्षा समाप्त करते ही लौटानी होगी विद्यार्थी को बस नियमित देखभाल और मरम्मत करनी होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त होते ही विद्यार्थी को साइकिल लौटानी होगी, ताकि नए विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जा सके। मनपा शिक्षण सभापति प्रा. दिलीप दिवे ने सभी शालाओं से साइकिलों की मांग भेजने को कहा है। शालाओं की जरूरत के मुताबिक उन्हें साइकिलें उपलब्ध कराई जाएंगी। साइकिल बैंक के लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान भी रखा गया है। प्रशासन को 15 दिन में साइकिल की निविदा प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है, ताकि 26 जनवरी तक इस कल्याणकारी योजना का उद्घाटन कर सकें।
गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ
शुक्रवार को इस संबंध में मनपा मुख्यालय में शिक्षण समिति की बैठक हुई। सभापति प्रा. दिवे ने बताया कि साइकिल बैंक योजना मनपा शाला के गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए रहेगी। लंबी दूरी से पैदल शाला में आने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में 30 अक्टूबर 2017 को शिक्षण समिति की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इस अनुसार कार्यवाही प्रगतिपथ पर होने का भी दावा किया गया है। बैठक में विद्यार्थियों को डुप्लिकेट टीसी देने के लिए पुराना रिकार्ड स्कैनिंग करने का भी आदेश दिया गया है। मनपा में स्कूल का रिकार्ड छिन्न-भिन्न अवस्था में है। अगर कोई 40-50 साल पुराना रिकार्ड मांग ले, तो उसे मिलता नहीं है। ऐसे में जितना रिकार्ड मौजूद है, उसे स्कैनिंग करने को कहा गया है।
शिक्षकों की वरिष्ठता सूची होगी तैयार
बैठक में मनपा शाला के माध्यमिक शिक्षकों की सेवा वरिष्ठता सूची तुरंत तैयार करने का आदेश दिया गया है। प्रा. दिवे ने कहा कि मनपा की बंद शाला जिन संस्थाओं को दी गई है, उसका किराया निर्धारण व पुनर्मूल्यांकन बाबत नियमानुसार कार्रवाई की जाए। माध्यमिक शाला के लिए बेंच खरीदी करने की प्रक्रिया को भी गति देने 15 दिन में निविदा निकालने को कहा गया है। बैठक में उपसभापति स्नेहल बिहारे, सदस्य विजय झलके, राजेंद्र सोनकुसरे, प्रमिला मथरानी, उज्ज्वला बनकर, उपायुक्त डॉ. रंजन लाडे, शिक्षधिकारी संध्या मेडपल्लीवार आदि उपस्थित थे।
Created On :   6 Jan 2018 1:59 PM IST