कबाड़ चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मकान दुकान ध्वस्त किए

Big action against junk thieves, houses and shops demolished
कबाड़ चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मकान दुकान ध्वस्त किए
शहडोल कबाड़ चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मकान दुकान ध्वस्त किए

  डिजिटल डेस्क शहडोल  कोयलांचल में कबाड़ चोरी व अन्य अवैध कारोबार में लिप्त दो बदमाशों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान व दुकान व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए करीब एक करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। 
    सुबह करीब ११ बजे सबसे पहले गाडिय़ों का काफिला अमरकंटक रोड स्थित अफरोज उर्फ पप्पू कबाड़ी के ठीहे पर पहुंचा। १० हजार के ईनामी आरोपी अफरोज ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 1954/1 में 60 गुणा 120 फीट हिस्से में कब्जा कर मकान व दुकान का निर्माण कर लिया था। दो जेसीबी की मदद से मकान, दुकान को ध्वस्त करते हुए करीब ७० लाख रुपए की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके बाद कबाड़ का अवैध व्यवसाय करन वाले मो. राजा उर्फ लंगड़ा पिता सलीम द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की। आरोपी ने बगइहा नाले के पास एसईसीएल की अधिग्रहित की गई भूमि खसरा नंबर ७८, ७९ में २७ गुणा ११६ वर्गफीट हिस्से में कब्जा कर बाउंड्रीवाल निर्माण करा लिया था। यहां जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए करीब ३० लाख रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Created On :   31 Jan 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story