- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जब बिग बी ने निकाली अपने पोस्टर्स...
जब बिग बी ने निकाली अपने पोस्टर्स की फोटो, पुराना फैन हुआ खुश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिग बी जहां हों वहां उनकी हर एक्टिविटी खबर बन जाती है। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ नागपुर की बस्तियों में हो रहा है। अमिताभ बच्चन ने जब अपने पुराने फैन के घर के बाहर अपनी फिल्मों के पोस्टर्स देखे तो खुद को उन पोस्टर्स की फोटो खींचने से रोक नहीं पाए। बता दें बिग बी पिछले 3 दिसंबर को शहर में फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग करने पहुंचे थे। हालांकि शूटिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर होनी है। फिलहाल वे शूटिंग के दौरान अस्वस्थ होने से मुंबई वापस लौट गए हैं। शूटिंग मोहन नगर स्थित सेंट जॉन स्कूल में चल रही थी। अमिताभ बच्चन जैसे ही मोहन नगर बस्ती से गुजरे, भीड़ उनको देखने के लिए उमड़ पड़ी। बस्ती के नागरिकों ने बताया कि बिग बी ने गाड़ी के अंदर से सभी काे नमस्ते किया। यह देखकर बस्ती के लोग काफी खुश हुए। बिग बी मोहन नगर में जब तक शूटिंग किए इस दौरान तक के मिले अनुभवों को लोगों ने दैनिक भास्कर से शेयर किए। फिल्म के डायरेक्टर नागराज मंजुले हैं।
बिग बी ने रुक कर ली बिग तस्वीर
मेरे पूरे घर में बिग बी के पोस्टर लगे हुए हैं। जब मुझे जानकारी मिली कि बिग बी शूटिंग के लिए बस्ती में आने वाले हैं, तो मैंने उनके अलग-अलग फिल्माें के पोस्टर फ्रेम करवाकर घर के पास लगवा लिया। जब बिग बी शूटिंग के लिए 3 दिसंबर को पहली बार शहर में आए और सेंट जॉन स्कूल गए, तो उन्होंने मोहन नगर स्थित लगे पोस्टर में अपनी तस्वीर देखी। उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा और अपने पुराने फैन को देखकर खुश हुए। उन्होंने पोस्टर की तस्वीर भी निकाली। ऐसा अवसर मुझे दोबारा नहीं मिल सकता था। मैं बिग बी का पुराना फैन हूं। मैंने बच्चन जी को कई पत्र भी लिखे हैं, जिनका उन्होंने हमेशा जवाब भी दिया। हमारी बस्ती में शूटिंग होना हमारे लिए गर्व की बात है।
- ट्रेवर फ्रासिंस, मोहन नगर
बस्ती के कई लोगों को मिला रोजगार
फिल्म की शूटिंग होने से बस्ती के बहुत सारे लोगों को रोजगार मिला है। मेरे भतीजे को भी काम मिला है। जब तक शूटिंग होगी, तब तक किसी को भी सेट से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। इतने बड़े स्टार के साथ घर का सदस्य काम कर रहा है, इससे परिवार के हर सदस्य में उत्साह है। हमारी बस्ती का नाम भी फेमस हो गया है। शूटिंग का सेट देखने हर कोई उत्साहित है। बिग बी की झलक पाकर ही हम खुश हो गए। गाड़ी के अंदर से जब उन्होंने हाथ हिलाया, तो बस्ती के सभी लोग बहुत खुश हुए। बिग बी सदी के महानायक हैं। उनके लिए सभी के दिल में सम्मान और प्रेम है। शहर में उनका शूटिंग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
- अविनाश मेश्राम, मोहन नगर
.jpg)
Created On :   21 Dec 2018 3:28 PM IST