- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लेखिका अरुंधती रॉय को बड़ी राहत,...
लेखिका अरुंधती रॉय को बड़ी राहत, अवमानना मामले में मिला स्टे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लेखिका अरुंधती रॉय को फौजदारी अवमानना मामले में बड़ी राहत मिली है। सोमवार को उच्चतम कोर्ट ने नागपुर बेंच में चल रहे फौजदारी अवमानना मामले में स्टे लगा दिया।
क्या है मामला
नागपुर बेंच ने 2015 में अरुंधती रॉय को अवमानना को नोटिस जारी किया था। अरुंधती पर आरोप था कि उन्होंने कथित माओवादी प्रोफेसर साईं बाबा के समर्थन में एक लेख लिखा था। लेख में उन्होंने साईं बाबा की गिरफ्तारी का विरोध किया था, साथ ही कोर्ट और पुलिस तंत्र पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की थी। सरकार और पुलिस के अलावा साईं बाबा की गिरफ्तारी का फैसला देने वाले जज पर तंज भी कसे थे।
इस मामले में अरुंधती रॉय नागपुर बेंच में पहले भी हाजिरी लगा चुकी हैं। उस दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि उनकी भाषा से निष्ठुर मानसिकता स्पष्ट होती है। नागपुर बेंच की कार्रवाई से बचने के लिए अरुंधती ने उच्चतम कोर्ट में 'स्पेशल लिव पिटीशन' दायर की थी, जिस पर उच्चतम कोर्ट ने स्टे लगाया है।
Created On :   4 July 2017 2:11 PM IST