बिहार एसोसिएशन चाहता है सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच

Bihar Association wants judicial investigation in Sushant Singh suicide case
बिहार एसोसिएशन चाहता है सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच
बिहार एसोसिएशन चाहता है सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि बिहार के रहनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे साजिश हुई है। एसोसिएशन ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारी चाहते हैं कि युवा अभिनेता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके लिए मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। बुधवार को बिहार एसोसिएशन कार्यसमिति ने एक आपात बैठक बुलाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में  एक प्रस्ताव पारित कर प्रतिभाशाली और उभरते फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

पदाधिकारियों ने कहा साजिश का शिकार हुआ अभिनेता 

एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह और कार्य समिति के सदस्यों ने रहस्यमय तरीके से बिहार की प्रतिभा के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुंबई में बिहारी बिरादरी यह जानना चाहता है कि हाल के दिनों में उन्होंने जो छह फिल्में साइन की थी, उनमें से सुशांत को क्यों हटाया गया। इस मामले की पेशेवर प्रतिद्वंदिता के पहलू से भी जांच हो क्योंकि बहुत सारे तथ्य यह साबित करते हैं कि यह आत्महत्या नहीं है। इसके पीछे गहरी साजिश की बू आ रही है। मामले की न्यायिक जांच हो ताकि रहस्य पर से पर्दा उठ सके और देश की जनता के मन में किसी भी प्रकार का संदेह ना रहे। एसोसिएशन के सचिव यू के सिंह का मानना है कि वह लड़का आत्महत्या कर ही नहीं सकता। 
 

Created On :   17 Jun 2020 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story