- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bihar Association wants judicial investigation in Sushant Singh suicide case
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार एसोसिएशन चाहता है सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि बिहार के रहनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे साजिश हुई है। एसोसिएशन ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारी चाहते हैं कि युवा अभिनेता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके लिए मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। बुधवार को बिहार एसोसिएशन कार्यसमिति ने एक आपात बैठक बुलाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रतिभाशाली और उभरते फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
पदाधिकारियों ने कहा साजिश का शिकार हुआ अभिनेता
एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह और कार्य समिति के सदस्यों ने रहस्यमय तरीके से बिहार की प्रतिभा के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुंबई में बिहारी बिरादरी यह जानना चाहता है कि हाल के दिनों में उन्होंने जो छह फिल्में साइन की थी, उनमें से सुशांत को क्यों हटाया गया। इस मामले की पेशेवर प्रतिद्वंदिता के पहलू से भी जांच हो क्योंकि बहुत सारे तथ्य यह साबित करते हैं कि यह आत्महत्या नहीं है। इसके पीछे गहरी साजिश की बू आ रही है। मामले की न्यायिक जांच हो ताकि रहस्य पर से पर्दा उठ सके और देश की जनता के मन में किसी भी प्रकार का संदेह ना रहे। एसोसिएशन के सचिव यू के सिंह का मानना है कि वह लड़का आत्महत्या कर ही नहीं सकता।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।