दो लाख के जेवर सहित बाइक व मोबाइल हुए पार

Bike and mobile crossed with jewelery worth two lakhs
दो लाख के जेवर सहित बाइक व मोबाइल हुए पार
शहडोल दो लाख के जेवर सहित बाइक व मोबाइल हुए पार

डिजिटल डेस्क ,शहडोल ,जिले में खासकर कोतवाली एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र में चोरियों की लगातार वारदातें हो रही हैं। दोनों थाना पुलिस चोरियों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही हैं। ताजा घटनाक्रम में दोनों थाना क्षेत्रों से दो लाख के जेवर सहित बाइक व मोबाइल सहित अन्य सामान पार हुए। सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी ने 5 सोने की अंगूठी, सोने का हार, मोबाईल कुल 2 लाख रुपए का सामान पार कर दिया। प्रकरण में रवि सिंह पिता डॉ. एसपी सिंह की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर से मोबाइल पार हो गया। ग्राम कल्याणपुर निवासी सूरज कुमार मांझी ने शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ही अशोका गार्डन से किसी ने अजय कुमार पाण्डेय पिता स्व. ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी वेंकटनगर जिला अनूपपुर की मोटर सायकिल पार कर दिया। वहीं कोतवाली में अफसरी बेगम पति असद अली निवासी वार्ड नंबर 5 ख्वाजानगर सोहागपुर ने आलमारी से सोने के जेवर चुराने का आरोप लगाते हुए अजहर अली निवासी वार्ड नंबर 5 के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर धारा ३८० भादवि की कायमी की गई है। उधरर जैतपुर थाने में ग्राम कमता निवासी कंधीलाल प्रजापति ने सुरेन्द्र सिंह गोंड़ निवासी करचुल पर १२०० रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Created On :   21 Feb 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story