ट्रक से टकराई बाइक, दंपती की मौके पर मौत - दमुआ के बेलनीढाना में हुआ सड़क हादसा

Bike collided with truck, couple died on the spot - road accident in Belnidhana, Damua
ट्रक से टकराई बाइक, दंपती की मौके पर मौत - दमुआ के बेलनीढाना में हुआ सड़क हादसा
ट्रक से टकराई बाइक, दंपती की मौके पर मौत - दमुआ के बेलनीढाना में हुआ सड़क हादसा

डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव से सारणी मार्ग पर ग्राम बेलनीढाना के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक से बाइक सवार दंपती जा टकराए। बुधवार रात हुए इस सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। मृतक बैतूल जिले के ग्राम खैरवानी पंचायत के उपसरपंच थे। वह पत्नी के साथ दमुआ की ओर आ रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।
पुलिस ने बताया कि बैतूल के खैरवानी निवासी 50 वर्षीय जयपाल पिता गोपाल यदुवंशी बुधवार को पत्नी 45 वर्षीय हेमलता यदुवंशी के साथ बाइक से दमुआ की ओर आ रहे थे। ग्राम बेलनीढाना के समीप सड़क पर खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार जयपाल और उनकी पत्नी हेमलता की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल लाकर रखा था। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए है। पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर खड़ा कराया है। मर्ग कायम कर मामला दर्ज किया जाएगा।
 

Created On :   26 Feb 2021 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story