पवार के काफिले में शामिल वाहन से टकराई बाइक, चालक घायल

Bike collided with vehicle involved in Pawars convoy, driver injured
पवार के काफिले में शामिल वाहन से टकराई बाइक, चालक घायल
पवार के काफिले में शामिल वाहन से टकराई बाइक, चालक घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के काफिले के वाहन से टकराकर बाइक चालक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि राकांपा की ओर से कहा गया है कि इस हादसे से उनका कोई संबंध नहीं है। गुरुवार को पवार जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलने के लिए दौरे पर निकले है। आरंभ में उन्होंने काटोल क्षेत्र के गांवों में किसानों से चर्चा की। उसके बाद उनका काफिला सावनेर क्षेत्र की ओर बढ़ा। खबर है कि खापा से पहले भारसिंगा के पास जामगांव में हादसा हुआ। पवार के काफिले में पुलिस के वाहनों के अलावा कार्यकर्ताओं के वाहन भी थे। पवार व उनके सहयोगी नेताओं के वाहन आगेे निकल गए थे । उनके वाहन से करीब 7-8 वाहनों के  पीछे चल रहे वाहनों के बीच मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-डीके 0059 आ गई। मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ गया। मोटरसाइकिल एक बोलेरो कार से पीछे से टकरा गई। बोलेरो के कांच फूट गए। साथ ही चल रही स्कार्पियो कार भी नियंत्रित करने के प्रयास में बोलेरो से मामूली टकरायी। मोटरसाइकिल चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बोलेरो में पुलिस कर्मचारी थे।  घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तब तक पवार व अन्य नेताओं के वाहन काफी आगे निकल चुके थे। उपविभागीय पुलिस अधिकारी मंगेश जाधव ने कहा है कि राकांपा नेता के वाहन से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ है। रास्ते में किसी वाहन के गिरने की शिकायत भी पुलिस तक नहीं पहुंची है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल को कार्यकर्ताओं ने समझाइस देकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। 
 
पहले भी हुई थी वाहन दुर्घटना

नवंबर 2017 में शरद पवार विदर्भ दौरे पर आए थे। किसानों से संवाद साधने के लिए गडचिरोली जा रहे थे। तब भी वाहन दुर्घटना हुुई थी। भिवापुर के पास डंपर ने लाल रंग की कार को टक्कर मार दी थी। कार में सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के लिए पवार ने सहायता की थी। पवार ने अपने काफिले को रोका और अनिल देशमुख व अन्य नेताओं के साथ भीड़ को हटाते हुए घायलों तक पहुंचे थे। हादसे में घायलों को सहायता के लिए पवार की मानवीय संवेदना की खूब चर्चा हुई थी।
 

Created On :   14 Nov 2019 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story